जिला कलक्टर द्वारा विभिन्न परीक्षाओं के सुचारू व सफल आयोजन के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित करने आदेश

जयपुर 16 मार्च। जिला कलक्टर श्री जगरूप सिह यादव ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित करवाई जा रही कनिष्ठ अनुदेशक (फिटर, इलेक्टि्रशियन, कोपा, वेल्डर) सीधी भर्ती परीक्षा-2018 एवं आर्थिक अन्वेषक (उद्योग विभाग) सीधी भर्ती परीक्षा-2018 के सुचारू एवं सफल आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट जयपुर के कक्ष नम्बर 116 में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश जारी किये है जिसके दूरभाष नम्बर नम्बर 0141-2206699 है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 23 मार्च 2019 को अपरान्ह 3 बजे से सांय 6 बजे के मध्य कनिष्ठ अनुदेशक (फिटर), 24 मार्च 2019 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे के मध्य कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्टि्रशियन),  24 मार्च 2019 को अपरान्ह 3 बजे से सांय 6 बजे के मध्य कनिष्ठ अनुदेशक (कोपा) एवं 26 मार्च 2019 को अपरान्ह 3 बजे से 6 बजे के मध्य कनिष्ठ अनुदेशक (वेल्डर) सीधी भर्ती परीक्षा-2018 तथा 25 मार्च 2019 को अपरान्ह 3 बजे से सांय 5 बजे के मध्य आर्थिक अन्वेषक (उद्योग विभाग) सीधी भर्ती परीक्षा-2018 आयोजित करवाई जा रही है।
जारी आदेश के अनुसार नियंत्रण कक्ष में नियुक्त प्रभारी एवं कार्मिक नियंत्रण कक्ष के निर्धारित कार्यक्रम/समय के अनुसार नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहने एवं उक्त परीक्षाओं के आयोजन में समन्वय स्थापित कर परीक्षाओं का सुचारू एवं सफल संचालन सुनिश्चित करेगेंं

About Manish Mathur