मतदान दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रदर्शित किए जाएंगे चार तरह के वोटर फेसिलिटेशन पोस्टर

जयपुर, 18 अप्रेल 2019: मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों (कलेक्टर्स) को 29 अप्रेल और 6 मई को मतदान दिवस के दिन सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सहायता और उन्हें जागरूक करने के लिए चार तरह के वीएफपी (वोटर फेसिलिटेशन पोस्टर) प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं।
श्री कुमार ने बताया कि मतदान केंद्र पर आने वाला प्रत्येक मतदाता मतदान केन्द्र पर उपलब्ध विभिन्न सुविधाएं, मतदाताओं की संख्या, पीठासीन अधिकारी और बीएलओ का नाम और मोबाइल नंबर, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची, मतदान केन्द्र पर क्या किया जाना है अथवा नही करना है की सूची और मतदान के समय मतदाताओं की पहचान के लिए अधिकृत दस्तावेजों की जानकारी जैसी कई जानकारियों से अपडेट रहे, इसके लिए निर्वाचन आयोग ने यह खास व्यवस्था की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पहले पोस्टर में मतदान केन्द्र से संबंधित विभिन्न सुविधाएं जैसे मतदान केन्द्र का नाम, मतदाताओं की संख्या, मतदान केन्द्र के सम्मिलित क्षेत्र, मतदान केन्द्र के भवन का नाम, पीठासीन अधिकारी और बीएलओ का नाम और टेलीफोन नंबर आदि प्रदर्शित किए जाएंगे।
वहीं दूसरे पोस्टर पर संबंधित लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रदर्शन किया जाएगा। तीसरे पोस्टर में मतदाताओं द्वारा मतदान केन्द्र पर ‘क्या किया जाना है अथवा नही करना है‘ (डू एंड डोंट्स) के विषय में सूचना प्रदर्शित की गई है, जो कि मतदान दलों द्वारा मतदान केन्द्रों पर लगाई जाएगी। चैथे पोस्टर में मतदान के समय मतदाताओं की पहचान स्थापित करने के लिए अधिकृत दस्तावेजों की जानकारी और मतदान कैसे किया जाता है आदि का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
इसके अलावा ईवीएम-वीवीपैट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने जैसे पोस्टर भी मतदान केंद्र के बाहर और केंद्र के क्षेत्र में प्रदर्शित किए जाएंगे। ताकि किसी भी तरह की शंका होने से पूर्व ही मतदाता को सभी सवालों के जवाब मिल जाएं।

About Manish Mathur