किसानों को चना एवं सरसों का 194 करोड़ का हुआ भुगतान – 22 हजार 395 किसानों के खातों में जमा हुई रा​शि – सही बैंक खाता अंकित करे किसान

जयपुर, 25 अप्रेल। राज्य में समर्थन मूल्य पर 20 अप्रेल तक सरसों एवं चना का बेचान करने वाले 22 हजार 395 किसानों को 194 करोड़ 32 लाख रुपये का भुगतान सीधे उनके पंजीकृत बैंक खातों में कर दिया गया है। जिसमें से 153.75 करोड़ रूपयें सरसों के पेटे तथा 28.19 करोड़ रूपयें चना के पेटे भुगतान किये गये है। यह जानकारी राजफैड से प्रबंध निदेशक श्री ज्ञानाराम ने गुरूवार को दी। उन्होंने बताया कि उपज बेचने वाले सभी किसानोें भुगतान के लिए सहीं बैंक खाता नम्बर अंकित करें ताकि भुगतान के दौरान किसी प्रकार की समस्या नहीं आये।
अब तक 398.22 करोड़ की उपज खरीदी
उन्हाेंने बताया कि खरीफ सीजन में किसानों से 93 हजार 326 मी.टन सरसों, चना, गेहूं की खरीद राजफैड द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि 25 अपे्रल अपराह्न तक 45 हजार 537 किसानों से 398.22 करोड़ की उपज खरीदी गई है। उन्होने बताया कि 30 अप्रेल तक उपज बेचान करने वाले किसानों को मई के प्रथम सप्ताह में भुगतान की प्रक्रिया सम्पन्न होगी। किसानों को उनकी उपज के बेचान भुगतान उनके पंजीकृत बैंक खातों में हो रहा है।
कोटा संभाग में 70 करोड़ का भुगतान
प्रबंध निदेशक ने बताया कि 20 अप्रेल तक सरसों एवं चना का बेचान करने वाले कोटा संभाग के 8 हजार 916 किसानों को 70.35 करोड़ का भुगतान उनके पंजीकृृत खातों में कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोटा के 2 हजार 355 किसानों को 17 करोड़, बारां के 2 हजार 826 किसानों को 23.43 करोड़, झालावाड़ के 2 हजार 322 किसानों को 17.92 करोड़ एवं बून्दी जिले के 1 हजार 413 किसानों को 12 करोड़ रुपयें का भुगतान किया गया है।
  उन्होंने बताया कि टोंक जिले के 3 हजार 153 किसानों को 23.97 करोड़ रूपयें, भरतपुर जिले के 1 हजार 914 किसानों को 11.30 करोड़ रूपयें, गंगानगर जिले के 1 हजार 462 किसानों को 14.80 करोड़ रूपयें का सहित अन्य जिलों के किसानों को उनके खाते में भुगतान कर दिया गया है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि राज्य मेंकोटा संभाग में 15 मार्च से तथा प्रदे6ा के अन्य संभागों में 1 अप्रेल से किसानों से समर्थन मूल्य परसरसों, चना एवंगेहूं की खरीद 527 केन्द्रों पर की जा रही है। सरसों 4200 रूपयें प्रति क्विंटल, चना 4620 रूपयें प्रति क्विंटल एवं गेहूॅ 1840 रूपयें प्रति क्विंटल से खरीदा जा रहा है।
उन्होंने बताया किसरसों के लिए 3 लाख 13 हजार 713, चने के लिए 1 लाख 29 हजार 603 एवं गेहूॅ के लिए 1 हजार 882 सहित कुल 4 लाख 43 हजार 316 किसानों ने उपज बेचान के लिए पंजीकरण कराया है। जिसमें से 90 हजार 262 किसानों को दिनांक आवंटित की जा चुकी है। खरीद जून माह तक चलेगी।

About Manish Mathur