नारायण सेवा संस्थान ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय हंसोड़ दिवस

उदयपुर 5 मई 2019 नारायण सेवा संस्थान  का लियो का गुड़ा स्थित सेवा महातीर्थ हास्य से आरोग्य’ थीम पर रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय हंसोड़ सम्मेलन पर ठहाकों से गूंज उठा। प्रातः 6ः30 बजे नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक ‘पद्मश्री’ कैलाश मानव ने इसका उद्घाटन किया। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि मानव कमल सेवा संस्थान के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन में संस्थान साधकों के साथ ही झारखण्ड़, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, पं. बंगाल, हरियाणा, गुजरात आदि राज्यो से संस्थान में अपने बच्चों की पोलियो करेक्टिव सर्जरी के लिए आए परिजनों एवं दुर्गा नर्सरी लाफ्टर क्लब के सदस्यों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्गा नर्सरी लाफ्टर क्लब के सुभाष मेहता थे। अध्यक्षता संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश मानव ने की। उन्होने कहा कि प्रातः नियमित रुप से हास्य क्रिया से तन- मन स्वस्थ और प्रसन्न रहता है। हसना एक ऐसा योग-व्यायाम है जिससे फेफड़े तंदुरस्त रहते है और दिल की बीमारियां नहीं होती। हंसने से सभी अंगों का व्यायाम हो जाता है। करीब दो घंटे तक चले हास्य योग में हंसी के प्रकार और उनका अभ्यास भी कराया गया। इस अवसर पर उन्होने ने रूक-रूक कर हंसने वाली एक नई पद्धति का प्रस्तुतिकरण किया। जिससे की अस्थमा रोग में बहुत अधिक लाभ होता है। प्रतियोगिता के बाद तीन पुरस्कार भी घोषित किये गए एवं पुरस्कार की राशि विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश टांक द्वारा भेट की गई।।सम्मेलन को संस्थान सह-संस्थापिका कमला देवी अग्रवाल, छगनलाल जैन, वासुदेव हेमनानी, कन्हैयालाल डांगी, अभय जैन, घनश्याम नागदा, प्राकृतिक चिकित्सा के उपचारक मनीष शर्मा एवं उपचारिका निधी शर्मा व संस्थान के साधक अनिल आचार्य व सुरेश डांगी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जिंदगी को तनावों से दूर रखने एवं स्वास्थ्य के लिए ऐसे आयोजन जरुरी हैं। संचालन ओमपाल सीलन ने किया।

About Manish Mathur