भीषण गर्मी के कारण महानरेगा कार्यों का समय परिवर्तन

जयपुर 05 मई 2019 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजेश्वर सिंह ने बताया कि राज्य में अत्यधिक गर्मी के मौसम को देखते हुए राज्य सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यों पर समय तुरन्त प्रभाव से प्रातः 6 से मध्यान्ह 1 बजे तक (विश्राम काल 30 मिनट रहित) अथवा प्रातः 6 बजे से मध्यान्ह 1.30 बजे तक (विश्राम काल 30 मिनट सहित) निर्धारित किये जाने का निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था 15 जलाई 2019 तक अथवा मानसून आने तक जो भी पहले हो तक के लिए प्रभावी रहेगी।

उन्होंने समस्त जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महानरेगा से कहा है कि अपने-अपने जिलों में राज्य सरकार के निर्णय की कार्यवाही सम्पादित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि महानरेगा कार्यों के दौरान यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने के उपरान्त एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरान्त कार्य स्थल छोड सकता है।

About Manish Mathur