युवती से गैंग रेप का वीडियो वायरल करने वाला भी पुलिस के शिंकजे में

जयपुर 8 मई 2019 अलवर के थानागाजी में मंगेतर के सामने युवती से गैंग रेप का वीड़ियो बना कर वायरल करने वाले अशोक को पुलिस ने बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी छोटे लाल समेत बाकी दो की तलाश में पुलिस टीमें पूणे व इंदौर में छापे मार रही है। घटना के बाद पूरे राजस्थान में बवाल मचा है। चौक-चौराहे से लेकर सोशल मीडिया पर दंरिदों के खिलाफ गहरा आक्रोश है।  मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद महिला व बाल विकास मंत्री ममता भूपेश व श्रम मंत्री टीमा राम जूली बुधवार को पीड़िता के आवास पहुंचे और आर्थिक सहायता राशि का चैक सौंप कर ठंडे छिटे देने का प्रयास किया। इस दौरान बुधवार को दूसरे दिन थानागाजी बंद रहा। बंद के दौरान प्रदेश व राज्य के बाहर के नेता थानागाजी पहुंच कर पीड़िता से मिले। इस कारण अलवर धरने-प्रर्दशन के चलते  पूरे दिन तनाव में रहा। बीजेपी आज जिलेवार प्रर्दशन कर घटना का  विरोध करेगी।
डीजीपी कपिल गर्ग ने बताया कि इंद्राज व मुकेश के बाद बुधवार को पुलिस ने इनके तीसरे साथी अशोक को गिरफ्तार कर लिया। अशोक ने ही रुपए नहीं मिलने पर वीड़ियो को वायरल किया था। गर्ग ने कहा कि मुख्य आरोपी समेत दो अन्य की तलाश में चार टीमें राजस्थान से बाहर है बाकी यहां ही तलाश कर रही है। गैंग रेप की घटना के बाद भीम सेना के प्रमुख चंद्रशेखर भी अलवर पहुंचा और दलित परिवार पर अत्याचार की निंदा की। इसी तरह किशनगढ़ बास व तिजारा से बीएसपी विधायक दीपचंद व संदीप यादव ने जिला कलेक्टर से मिल कर घटना का विरोध करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को सुरक्षा के संबंध में ज्ञापन दिया। पूरे मामले पर एसीएस गृह राजीव स्वरूप नजर रख रहे है। बुधवार को सीएम डीबी गुप्ता ने राजीव स्वरूप को बुला कर पूरी रिपोर्ट ली। अलवर से एपीओ एसपी राजीव पचार व निलंबित थानाधिकारी सरदार सिंह को अब भी आरोपियों की धरपकड़ में लगा रखा है। अलवर जिलें में नए एसपी को लेकर दिनभन कई नामों की चर्चा होती रही मगर समाचार लिखे जाने तक किसी तरह का विभागीय आदेश नहीं आया। इस घटना को लेकर अलवर से निकला गुस्सा प्रदेशभर में छाया रहा। प्रदेश में कई जगह घटना के विरोध में बंद व प्रर्दशन हुआ।

About Manish Mathur