जलसा मॉल प्रकरण दो और पीड़ित थाने पहुंचे ,पचास से अधिक मुकदमें दर्ज हो चुके हैं 

जयपुर 13 मई 2019  मालवीय नगर में स्थित अपेक्स सर्किल के पास बना जलसा मॉल खंडर होता जा रहा है लेकिन उसमें पैसा लगाने वाले और प्रॉपर्टी खरीदने वालों की लिस्ट बढ़ती जा रही है। कमलेश पुजारी निवासी श्यामनगर व अब्दुल कादर  वैशाली नगर ने मॉल के मालिकों के खिलाफ मालवीय नगर थाने में लाखों रुपए ठगी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में कुछ मालिकों को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन अभी भी कुछ फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश में कई राज्यों में छापेमारी की गई है लेकिन पुलिस का मानना है कि मॉल बनाने वाले कुछ मालिक विदेश भाग गए हैं। फिलहाल मालवीय नगर पुलिस इस केस की जांच कर रही है। पूरा मामला करीब 85 करोड़ रुपए की ठगी का है।
जानकारी के अनुसार अपेक्स सर्किल स्थित जलसा मॉल में स्नो वर्ल्ड, अंडर वाटर वॉक, बुटीक, सिनेमा हॉल व किड्स जोन जैसी सुविधाएं देने के लिए प्रचार किया था। आरोपियों के झांसे में कई व्यवसायी आ गए और करोड़ों रुपए देकर मॉल में दुकानें खरीद लीं। लोगों ने जब दुकान का कब्जा लेने के लिए संपर्क किया तो पता चला कि आरोपियों ने बैंक से दुकानों पर लोन ले रखा है। एक दुकान को ही तीन-तीन बार बेचा है। खास बात यह कि आरोपियों ने मॉल की लॉंचिंग फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन से कराने का भी झांसा दिया था। बाद में करोड़ों रुपए हड़प कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने इनोवेटिव बिल्ड एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अमित बंसल को वर्ष 2017 में ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अब आरोपी आशु वाधवा और मंजू बंसल की भूमिका की जांच कर रही है।

About Manish Mathur