जनचेतना जागृत करने के लिए 15 दिन का डेंगू पखवाड़ा प्रारम्भ

जयपुर 16 मई 2019 प्रदेश में डेंगू दिवस 16 मई से डेंगू के बारे में जनचेतना जागृत करने के लिए 15 दिन का डेंगू पखवाड़ा गुरूवार से प्रारम्भ हो गया है। इस पखवाड़े के दौरान डेंगू के संबंध में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले सभी मरीजों के परिजनों को मच्छरों के लारवा के बारे में आवश्यक जानकारियां दी जाएंगी । उन्होंने बताया कि इन स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू से बचाव के संबंध में 10 सवालों की एक प्रश्नावली तैयार करके रखी गई है एवं इस प्रश्नावली के माध्यम से डेंगू से बचाव व उपचार के साथ ही डेंगू के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएंगी।
डॉ.शर्मा ने बताया कि मौसमी बीमारियों से बचाव के संबंध में वर्ष भर का कैलेंडर तैयार करने के साथ ही मौसमी बीमारियों की रोकथाम के बारे में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं ।

About Manish Mathur