विधान सभा में शोकाभिव्यक्ति

जयपुर 27 जून 2019 राज्य विधानसभा में गुरूवार को पंद्रहवी विधान सभा के द्वितीय सत्र के पहले दिन पूर्व रक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री गोवा, श्री मनोहर पर्रिकर, राज्यसभा सांसद एवं पूर्व सदस्य नवीं राजस्थान विधान सभा श्री मदनलाल सैनी, पूर्व सांसद सोलहवीं लोकसभा, श्री हरिओम सिंह राठौड़, पूर्व सदस्य बारहवीं राजस्थान विधानसभा श्री मदनलाल मेघवाल, पूर्व सदस्य ग्यारहवीं राजस्थान विधान सभा श्री भंवरलाल बलाई, पूर्व सदस्य नवीं एवं दसवीं राजस्थान विधान सभा श्री शिवकिशोर सनाढ्य, पूर्व सदस्य, आठवीं राजस्थान विधान सभा श्री राजेश, पूर्व सदस्य सातवीं राजस्थान विधान सभा श्री तेजपाल यादव, पूर्व सदस्य छठी राजस्थान विधान सभा श्री नवलराय बच्चाणी, पूर्व सदस्य पांचवी राजस्थान विधान सभा श्री सुरेश चन्द्र शर्मा तथा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान एवं बाड़मेर जिले के जसोल कस्बे में धार्मिक आयोजन के दौरान पांडाल गिरने से हुए हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिजनों को बिछोह सहन करने के लिए शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
विधानसभा अध्यक्ष श्री सी.पी. जोशी ने शोक प्रस्ताव रखते हुए दिवंगत व्यक्तियों द्वारा राजनीतिक, सामाजिक एवं अन्य क्षेत्रों में दी गई सेवाओं की सराहना की। श्री जोशी ने पूर्व रक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री गोवा, श्री मनोहर पर्रिकर द्वारा निभाई गई विभिन्न जिम्मेदारियों की चर्चा करते हुए कहा कि श्री पर्रिकर अक्टूबर 2000 से फरवरी 2005, मार्च 2012 से नवम्बर 2014 तथा मार्च 2017 से मार्च 2019 तक गोवा के मुख्यमंत्री रहे। वे नवम्बर 2014 से मार्च 2017 तक केन्द्र सरकार में रक्षा मंत्री भी रहे। वह नवम्बर 2014 में राज्य सभा के सांसद निर्वाचित हुए। उन्हाेंने आई.आई.टी. बॉम्बे से बी.टैक की उपाधि प्राप्त की। व्यक्तित्व के धनी श्री पार्रिकर का 17 मार्च, 2019 को निधन हो गया।
श्री जोशी ने पूर्व राज्यसभा सांसद एवं पूर्व सदस्य नवीं राजस्थान विधान सभा श्री मदनलाल सैनी  के व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि श्री सैनी जून, 2018 में राजस्थान से राज्य सभा के सांसद निर्वाचित हुए। श्री मदनलाल सैनी नौंवीं राजस्थान विधान सभी में गुढ़ा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे। सरल एवं सौम्य व्यक्तित्व के धनी श्री सैनी वर्ष 1952 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गये। वह वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी थे। छात्र हितों के पोषक श्री सैनी श्री कल्याण कॉलेज छात्र संघ के सभापति तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश मंत्री एवं शेखावटी अंचल विभागीय संगठन मंत्री रहे। श्री मदनलाल सैनी का 24 जून, 2019 को निधन हो गया।
पूर्व सांसद सोलहवीं लोकसभा श्री हरिओम सिंह राठौड¬़ के राजनीतिक क्षेत्र में दिए गए योगदान पर प्रकाश डालते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि श्री हरिओम सिंह राठौड़ सोलहवीं लोक सभी में राजसमन्द निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे। श्री राठौड़ अपने सार्वजनिक जीवन में वर्ष 1995 से 2000 तक जिला प्रमुख भी रहे। श्री हरिओम सिंह राठौड़ का 27 मई, 2019 को निधन हो गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व सदस्य बारहवीं राजस्थान विधानसभा श्री मदनलाल मेघवाल के सम्बन्ध में कहा कि वे वारहवीं राजस्थान विधान सभी में जायल निर्वाचल क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे। समाज सेवा एवं सांस्कृतिक कार्याें में रूचि रखने वाले मेघवाल अपने क्षेत्र में पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए प्रयासरत रहे। श्री मदनलाल मेघवाल का 19 फरवरी, 2019 को निधन हो गया।
पूर्व सदस्य ग्यारहवीं राजस्थान विधान सभा श्री भंवरलाल बलाई को श्रद्धांजलि देते हुए श्री जोशी ने कहा कि श्री भंवरलाल बलाई ग्यारहवीं राजस्थान विधान सभी में सूरसागर निर्वाचन क्षेत्र से इण्डियन नेशनल कांग्रेस के विधायक रहे। विधान सभा के कार्यकाल के दौरान आप पुस्तकालय समिति के सदस्य रहे। श्री भंवरलाल बलाई का 17 मई, 2019 को निधन हो गया।
श्री जोशी ने पूर्व विधायक पूर्व सदस्य, नवीं एवं दसवीं राजस्थान विधान सभा श्री शिवकिशोर सनाढ्य के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री शिवकिशोर सनाढ्य नौवीं एवं दसवीं राजस्थान विधान सभा में उदयपुर निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे। वह उदयपुर यूआईटी के चेयरमैन भी रहे। उन्होंने ‘विराट पथ’ तथा पाक्षिक ‘शिक्षक संदेश’ का सम्पादन किया। श्री सनाढ्य ने ‘शिक्षा यात्रा’ पत्रिका का सम्पादन व प्रकाशन भी किया। शिवकिशोर सनाढ्य का 18 मार्च, 2019 को निधन हो गया।
श्री जोशी ने पूर्व सदस्य, आठवीं राजस्थान विधान सभा श्री राजेश को श्रद्धांजलि देते हुए विधान सभा अध्यक्ष कहा कि श्री राजेश आठवीं राजस्थान विधान सभा में थानागाजी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस (आई) के विधायक रहे। विधान सभा के कार्यकाल के दौरान आप विशेषाधिकार समिति तथा नियम समिति के सदस्य रहे। वह संसदीय सचिव भी रहे। श्री राजेश का 1 मई, 2019 को निधन हो गया।
पूर्व सदस्य सातवीं राजस्थान विधान सभा श्री तेजपाल यादव के सम्बन्ध में कहा कि श्री तेजपाल यादव सातवीं राजस्थान विधान सभा में चौमूं निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस (आई) के विधायक रहे। कृषकों के उत्थान के लिए प्रयासरत रहने वाले श्री यादव केन्द्रीय सहकारी बैंक, जयपुर के अध्यक्ष भी रहे। श्री तेजपाल यादव का 19 जून, 2019 को निधन हो गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व सदस्य छठी राजस्थान विधान सभा श्री नवलराय बच्चाणी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्री नवलराय बच्चाणी छठी राजस्थान विधान सभी में अजमेर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से जनता पार्टी के विधायक रहे। सामाजिक कायोर्ं में रूचि रखने वाले श्री बच्चाणी ने समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए अपना सक्रिय योगदान दिया। राजस्थान सिन्धी अकादमी के अध्यक्ष रहे श्री बच्चाणी को उनके योगदान के लिए अकादमी द्वारा सम्मानित भी किया गया है। श्री नवलराय बच्चाणी का 24 मई, 2019 को निधन हो गया।
श्री जोशी ने पूर्व सदस्य पांचवी राजस्थान विधान सभा श्री सुरेश चन्द्र शर्मा के सम्बन्ध कहा कि श्री सुरेश चन्द्र पांचवी विधान सभा में कोटपूतली निर्वाचन क्षेत्र से कांगे्रस के विधायक रहे। श्री शर्मा अपने सार्वजनिक जीवन में नगरपालिका कोटपूतली के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष रहे। वह जयपुर जिला प्रमुख भी रहे। श्री सुरेश चन्द्र शर्मा का 28 दिसम्बर, 2018 को निधन हो गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकियों के आत्मघाती हमले में 40 से अधिक जवानोें के शहीद होने पर गहरा शोक प्रकट किया एवं बाड़मेर जिले के जसोल कस्बे में चल रहे धार्मिक आयोजन के दौरान 23 जून, 2019 को आंधी एवं बारिश से पंडाल गिरने से दुर्घटना में 15 व्यक्तियों की मृत्यु होने पर उनके परिवारों के प्रति गहरी संवदेना जताई।

About y2ks