विधुत विभाग ने आम लोगो की सुरक्षा के लिए बढ़ाये कदम

जयपुर 17 जुलाई 2019 जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र के सभी नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जयपुर डिस्कॉम द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसकेे  व्हाट्सअप नम्बर 9414037085 पर किसी भी नागरिक द्वारा असुरक्षित विधुत तंत्र की फोटो व लोकेशन भेजकर संभावित दुर्घटना को रोकने में मदद कर सकते है।

जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री ए.के.गुप्ता ने बताया कि संभावित विधुत दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए विधुत लाइन के टूटे हुए अथवा ढीले तार, असुक्षित ट्रासंफार्मर, खुले हुए पिलर बॉक्स और अव्यवस्थित पोल आदि की फोटो एवं लोकेशन व्हाट्सअप नम्बर 9414037085 पर किसी भी जागरुक नागरिक द्वारा भेजी जा सकती है। व्हाट्सअप मैसेज प्राप्त होने के पश्चात् सही जानकारी के लिए निगम द्वारा सम्बन्धित व्यक्ति से कॉल करके जानकारी प्राप्त कर त्वरित गति से विधुत निगम की टीम द्वारा सम्बन्धित स्थान पर जाकर जरुरी सुरक्षा कार्य किया जाएगा। इस तरह आमजन के सहयोग से संभावित विधुत दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।

About y2ks