जयपुर, 23 मार्च 2020 श्री राहुल गांधी युवा शक्ति संगठन राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता ध्रुव सनाढ़य ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सभी के जीवन की रक्षा के लिए लॉकडाउन का पालन करने की बात कही और राजस्थान सरकार की बात को मान ने की अपील राजस्थान प्रदेश वासियो से की
प्रदेश प्रवक्ता ध्रुव सनाढ़य ने कहा की यदि आप को बहुत जरूरी कोई काम हो तभी आप घर से बाहर निकले और जब बाहर जाये तब अपने मुँह को मास्क लगाकर और जेब में स्नेटाइजर रखकर जावे और नियमित समय पर हाथ और मुँह को पानी और हैंडवाश से धोते रहे स्नेटाइजर का बार बार इस्तेमाल करे
किसी भी व्यक्ति से हाथ नहीं मिलाये भीड़ भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाये ये जो वायरस है वो बिना मानव शरीर के 9 घंटे तक जीवित रह सकता है इस लिए आप सभी से अनुरोध है आप सभी घर में रहकर अपना और दुसरो का जीवन सुरक्षित करे
पत्रिका जगत Positive Journalism