कोरोना से लड़ने के लिए सोढानी स्वीट्स ने भी हाथ बढ़ाया

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 30 मार्च 2020 आज देश के चारो तरफ जहॉ तक हमारी नज़रे देखती है हर वो जगह कोरोना जैसी गंभीर महामारी से ग्रसित है हर क्षेत्र में चाहे वो प्राइवेट सावर्जनिक हो चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो चाहे वो दुकानदार हो सभी इसी महामारी के चलते बीमारी के अलावा  व्यावसायिक रूप से भी काफी परेशान है पर ये हम सभी जानते है की इस स्तिथि में भी सरकार सभी तरह की मूलभूत आवश्यकताएं पूरी करने में तत्पर है

पर अभी भीं हम ये बताना चाहेंगे की ये मिठाई की जो दुकाने है उनमे जो मिठाईया है जो की लोकडाउन के पहले जो तैयार की गयी थी उनका क्या हुआ क्युकी ये तो सभी जानते की इतने दिन तक सभी मिठाईया सही नहीं रही होंगी खासकर मावे से बनी हुयी तो उन सभी मिठाईयों का क्या हुआ

सोढानी स्वीट्स जोहरी बाजार पटरानियों का रास्ता

ये सवाल आप सभी के मन में होगा तो हम आपको ये बताना चाहेंगे की उन मिठाइयों का सदुपयोग हो रहा है क्योकि लोकडाउन के चलते जिन परिवारों को दो जून की रोटी नहीं मिल रही है ।उन्हें खाने के पैकेट में मिठाईया भी बेझि जा रही है

आज हमारी इस मुद्दे पर कुछ मिठाई दुकानदारों से बात हुई तो सोढानी स्वीट्स जोहरी बाजार पटरानियों का रास्ता ;राजकुमार सोढानी जी ने बताया की 24 मार्च को उनके पास 150 से 200 किलो मिठाईया थी उन मिठाइयों का उन्होंने और 3 से 4 और मिठई विक्रेताओं ने मिलकर जगदीश रावत जी व 8 से 10 वॉलेंटियर्स की सहायता से 250 ग्राम से 500 ग्राम के पैकेट्स बना कर कुछ वृद्धआश्रम और अनाथालय और जरूरतमंद लोगो में बाँट दी और उन्होंने सभी मिठाई विक्रेताओं से अपील की है की वो भी इस दुःख की घडी में लोगो की व जरूरतमंद लोगो की सहायता करे

About y2ks