घरेलु चीजों से गर्मियों में खूबसूरत कैसे दिखे

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 02 अप्रैल 2020  दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है की कैसे आपके घर में रखी हुयी कुछ चीज़ो से आप इस गर्मी के मौसम में भी अपने आप को तरोताजा और खूबसूरत रख सकते  है जैसे ही गर्मी आती है हम सब सन टैनिंग जैसी परेशानियों को लेकर परेशान रहते है  और कैसे स्किन को गर्मी में भी मॉस्चराइज़ रखे इस बात से भी क्योकि गर्मी  हो या सर्दी किसी भी मौसम में जब तक आप स्किन को

मॉइस्चराइज़ हाइड्रेट नहीं रखोगे तो त्वचा में से रौनक तो चली ही जाएगी साथ ही साथ त्वचा सम्बन्धी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और कास्मेटिक आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते है बशर्ते अगर आप कोई अच्छा या महंगा प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है तो वो बात अलग है

जब हम कम पैसो में और घरेलु चीजों से स्किन को दमका सकते और हर कोई यही चाहता है की वो जो भी यूज़ कर रहे है उसका परिणाम अच्छा हो और आप कॉस्मेटिक से अपनी स्किन को ज्यादा समय तक नहीं चमका सकते तो आइये आज हम आपको बताते है की कैसे आप इस गर्मी के मौसम में अपनी त्वचा का ध्यान रख सकते है

1   रोज नहाने से पहले थोड़ा सा बर्फ का पानी और दूध की मलाई ले और फिर उसमे 2 से 4 बून्द निम्बू की डालें और मसाज करे और यदि आपको दूध की मलाई से पिंपल्स हो  जाते है तो आप दही की मलाई भी ले सकते है  इससे आपकी त्वचा को मॉस्चराइज़र मिलेगा और निम्बू आपकी त्वचा की टैनिंग को कम करेगी

2   स्क्रॅब मसूर दाल दरदरी पीसी हुयी और कच्चे चावल पिसे हुए और संतरे के सूखे हुए छिलको का पाउडर इन तीनो को मिला कर ड्राई स्किन है तो गुलाब जल के साथ ऑयली है तो दूध के साथ और सेंसटिव है तो दही के साथ मिला ले और फिर इस लैप को 2 मिनट लगा कर रखे और फिर धीरे धीरे मसाज करे  फिर ठन्डे पानी से धो ले

3     पैक दरदरे पिसे हुए चावल पीसी हुयी चिरोंजी थोड़ा सा निम्बू का रस आधा चम्मच शहद और गुलाब जल ले और पैक बना ले नहाने के आधे घंटे पहले लगाए और इसको लगाने के बाद फेसवाश करने के बाद  अगर आपके पास सनब्लॉक क्रीम है तो जरूर अप्लाई करे

4     दाग-धब्बे दूर करने के लिए — चावल का आटा और मुल्तानी मिटटी दोनों को मिला कर इन का लेप बनाये और  इसमें आप पोदीने का रस भी मिला सकते है ठंडक और फ्रेशनेस के लिए ,और दूसरा नुस्खा यह भी है थोड़ा सा  शहद, निम्बू , बेसन, धनिये का रस ये लैप भी दाग –धब्बे दूर करने में कारगर है

5      काले घेरे दूर करने के लिए —चावल का आटा, केला,और कुछ बून्द केस्टर आयल इन सबको मिला कर एक लैप लगा ले

6       टैनिंग दूर करने के लिए — चावल का आटा , निम्बू, खीरे का रस  इसका लेप  बनाये औरदूसरा उपाय यह भी है की  टमाटर का रस और निम्बू का रस दोनों को मिला कर भी लगा सकते है

7       ब्लैकहेड्स दूर करने के लिए —3  स्ट्रॉबेरी में 3  से 4 बुँदे बियर की मिला के थोड़ी देर लगा कर रखे फिर धीरे धीरे मसाज करे और फिर धोले

और आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगी की अभी गर्मी में हम तरबूज, केला, आम ,पपीता , ये सब तो खाते ही है ये सब फल हमारे शरीर के लिए बहुत ही अच्छे होते है वैसे इन फलो के छिलके हमारे चेहरे के लिए बहुत ही लाभदायक होते है इन्हे भी आप अपने फेस पर अप्लाई करके डेड सेल्स हटा सकते है और नमी , फेयरनेस, और ताजगी, ला सकते है

About y2ks