
उदयपुर, 21 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गुरूवार को नारायण सेवा संस्थान के लियों का गुड़ा स्थित सेवा महातीर्थ में 551 दिव्यांगजन ने योगाभ्यास किया।

अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रातः 7 बजे संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश ’मानव’ ने दीप प्रज्वलन कर योग शिविर का उद्घाटन किया। प्रशिक्षित योग शिक्षक जसवंत मेनारिया, गिरिराज सिंह, जयदीप शर्मा, राजेश टांक और कुमारी गजल ने करीब सवा घण्टे तक ओम्-विलोम्, प्राणायाम, कपालभांति, पवन मुक्तासन, भुंजगासन, ताड़ासन आदि का योगाभ्यास करवाया।
पत्रिका जगत Positive Journalism