महिन्द्रा टैक्टर्स ने मई, 2018 के दौरान भारत में 28,199 टैक्टर्स बेचे

मुम्बई, 05 जून, 2018। 19 अरब अमेरिकी डाॅलर वाले महिन्द्रा समूह के हिस्से महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि. के फाॅर्म इक्विपमेंट सेक्टर (एफईएस) ने आज मई, 2018 के दौरान बेचे गए ट्रैक्टर्स की संख्या की घोषणा कर दी है।
मई, 2018 के दौरान घरेलू बिक्री 28,199 यूनिट्स रही जो कि विगत वर्ष की आलोच्य अवधि (जून, 2017) में 24,710 इकाई थी। कुल ट्रैक्टर्स की बिक्री (घरेलू$निर्यात) मई माह के दौरान 29,330 रहा जबकि गत वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 25,749 इकाई रहा। मई माह में 1,131 इकाई का निर्यात किया गया।
इस माह के प्रदर्शन पर अपने बयान में राजेश जेजुरिकर, प्रेसिडेन्ट -फार्म इक्विपमेन्ट सेक्टर महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड ने कहा ‘‘हमने मई, 2018 के दौरान घरेलू बाजार में 28,199 टैªक्टर्स बेचे, जिसमें गत वर्ष के मुकाबले 14 प्रतिशत की वृद्धि रही। अनुमान से अधिक खाद्यान्न एवं बागवानी फसलों के रिकाॅर्ड उत्पादन की घोषणा को देखते हुए हमें आशा है कि कृषि क्षेत्र में सकारात्मक रुख रहेगा और टैक्टर्स की मांग और भी बढ़ेगी। निर्यात बाजार में हमने इस माह 1,131 टैªक्टर्स’ बेच कर इसमें गत वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 6 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की।‘‘

कृषि उपकरण क्षेत्र
मई संचयी मई
एफ 18 एफ 19 ः परिवर्तन एफ 18 एफ 19 ः परिवर्तन

घरेलू 24710 28199 14ः 49918 58083 16ः

निर्यात 1039 1131 9ः 1982 2172 10ः

कुल 25749 29330 14ः 51900 60255 16ः
’निर्यात में सीकेडी भी शामिल हैं

महिन्द्रा के बारे मेंः
महिंद्रा समूह 19 अरब अमेरिकी डॉलर की फेडरेशन कंपनियां है जो लोगों को नवीन गतिशीलता समाधान, ग्रामीण समृद्धि को चलाने, शहरी जीवन में वृद्धि, नए व्यवसायों को पोषित करने और समुदायों को बढ़ावा देने में सक्षम बनाता है। यह भारत में उपयोगिता वाहनों, सूचना प्रौद्योगिकी, वित्तीय सेवाओं और छुट्टी स्वामित्व में नेतृत्व की स्थिति में अग्रणी कम्पनी है ,और मात्रा की दृष्टि से दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी है। यह कृषि व्यवसाय, एयरोस्पेस, वाणिज्यिक वाहन, उपकरण निर्माण, रक्षा, लाॅजिस्टिक्स, रियल एस्टेट, अक्षय ऊर्जा, स्पीडबोट्स एवं इस्पात सहित इसकी अन्य कारोबारों में सुदृढ़ उपस्थिति है। इसका मुख्यालय भारत में है तथा 100 से भी अधिक देशों में इसके माध्यम से 240,000 लोगों को रोजगार मिल रहा है।

About Manish Mathur