जयपुर 01 जुलाई 2018 सम्पूर्ण राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने मुहिम छेड़ रखी है मेरा बूथ मेरा गौरव – यूसुफ अली टांक जयपुर की किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी दिखा रहे है उन्होंने हमारे रिपोर्टर को बताया कि मेरा बूथ मेरा गौरव के तहत कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में एक युद्ध स्तर पर इस मुहिम को चला रही है जो की आने वाले चुनाव में पार्टी के लिए बड़ी संख्या में जीत का पैगाम लेकर आयेगा मेरा बूथ मेरा गौरव का आयोजन किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में सोमवार 2 जुलाई 2018 को सुबह 10 बजे माधो बिहारी गार्डन, संसार चंद्र रोड़ जयपुर में कार्यक्रम होगा आप अधिक से अधिक संख्या में आकर मेरे प्रति अपना बहुमत दिखाये
 
		 पत्रिका जगत Positive Journalism
पत्रिका जगत Positive Journalism