दीवाली हिन्दू धर्म का सब से बड़ा त्योहार है दीवाली और बाल दिवस के शुभ अवसर पर For mankind सर्व सेवा संस्थान की और से 100 मिठाई के पैकेट्स गरीब और असहाय बच्चे व बड़े बुजुर्ग लोगो को वितरित किये विष्णु शर्मा जो कि एक समाज सेवक है उनका कहना है कि यदि आप के पास थोड़ी सी ज्यादा सुख सुविधा है तो आप आप से कम सुख सुविधा वाले लोगो मे बाट दो और फिर देखो आप को कितना सुकून मिलता है जब मिठाई के पैकेट बाटे जारहे थे तब सब बच्चों व लोगों के चेहरे पर खुशी के भाव झलक रहे थे ये मेरा प्रयास है में आप सभी से भी ये अपिल करता हु की आप भी किसी गरीब के घर दीवाली और बाल दिवस मनाये मेरे टीम साथी श्याम सुंदर ,राकेश ,विकाश,कैलाश, दिनेश और अमन ने इस नेक कार्य को सफल बनाया।
पत्रिका जगत Positive Journalism