ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) के चेयरमैन श्री अनंत पद्मनाभन का वक्तव्यः-

जयपुर, 17 जनवरी 2019ः
ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) के चेयरमैन श्री अनंत पद्मनाभन का वक्तव्यः-
केंद्रीय उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय और डीजी-विदेश व्यापार श्री आलोकवर्धन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आज उद्योग भवन में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है कि डोमेस्टिक काउंसिल फाॅर जेम्स एंड ज्वैलरी के गठन का एलान 31 जनवरी 2019 को किया जाएगा। ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी), जो मौजूदा वर्किंग ग्रुप का हिस्सा थी, नवगठित तदर्थ समिति का भी हिस्सा होगी। जीजेसी मसौदा समिति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जो संवैधानिक दस्तावेजों के साथ-साथ डोमेस्टिक काउंसिल के चुनाव संबंधी नियमों का मसौदा तैयार करेगा।
वर्तमान दौर में घरेलू रत्न और आभूषण क्षेत्र एक चुनौतीपूर्ण स्थिति से गुजर रहा है और सभी संबद्ध घटकों को सेक्टर की बेहतरी के लिए और सकारात्मक परिणाम हासिल करने के लिए एकजुट होना होगा। डोमेस्टिक काउंसिल को ज्वैलर्स के सामने मौजूद अनेक चुनौतियांे का सामना करना हैं, इन चुनौतियों में प्रमुख हैं- राष्ट्रीय स्वर्ण नीति का निर्माण, सोने पर लागू ऊंचा आयात शुल्क, गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम, अनिवार्य बुनियादी ढांचे के बिना गोल्ड हॉलमार्किंग, जीएसटी से संबंधित समस्याएं और सरकारी अधिकारियों द्वारा ज्वैलर्स का उत्पीड़न। ज्वैलर्स के लिए बैंकिंग फाइनेंस की कमी से कार्यशील पूंजी का अभाव बना रहता है, इससे रत्न और आभूषण क्षेत्र का विकास प्रभावित होता है। हमें अपने कारीगरों और कामगारों की निरंतरता और जीविका को सुनिश्चित करना होगा, जो हमारे लिए राष्ट्रीय संपदा के समान हैं। हमें ब्रांड निर्माण, डिजाइनिंग, विनिर्माण और ग्राहक आश्वासन के लिए निवेश करना होगा। डोमेस्टिक परिषद इन सभी पहलुओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।”

About Manish Mathur