जयपुर 30 अप्रैल 2019 सुभाष चौक थाना इलाके में बुजुर्ग महिला की हत्या करने के मामले में फिलहाल पुलिस खाली हाथ है। इस मामले में घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। लूट के इरादे से की गई हत्या में पुलिस किसी परिचित का ही हाथ मानकर जांच करने में जुटी है।
थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में कुछ संदिग्य युवकों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल हत्यारों का सुराग नहीं लग पाया है। सीसीटीवी फुटेज जुटाए जा रहे है।
गौरतलब है कि सोमवार सुबह बेलदारों का मोहल्ला निवासी 62 वर्षीय बीना शर्मा का शव उसके कमरें में पलंग पर पड़ा मिला था और कमरें के सामान के साथ उसके हाथों की चूडियां भी गायब मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की हत्या दम घुटने से सामने आया है। इस आधार पर पुलिस मान रही है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। परिजनों ने महिला के कमरें से कुछ लोगों के बाहर जाने की बात कहीं है।