ईवीएम नियंत्रण कक्ष 5 मई को प्रातः 11 बजे से शुरू

जयपुर, 2 मई 2019 जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप सिंह यादव के आदेशों पर लोकसभा आम चुनाव के तहत ईवीएम तथा वीवीपैट से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण के लिए गांधीनगर स्थित जलदाय विभाग नगर खंड-प्रथम (दक्षिण) के अधिशाषी अभियंता कार्यालय के कमरा नम्बर 1 में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र मालवीय नगर की सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती आशु चौधरी ने बताया कि नियंत्रण कक्ष 5 मई को प्रातः 11 बजे से 6 मई को मतदान समाप्ति तक कार्यशील रहेगा।

About Manish Mathur