जयपुर 8 मई 2019 झोटवाड़ा थाना इलाके में खातीपुरा रोड पर मंगलवार देर रात एक खाली प्लाट में जमा कचरे में अचानक आग लग गई। आग के बढ़ने से आस-पास रह रहे लोगों में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल गए। आग की सूचना पर दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और एक दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। आग से पास एक मकान की दीवार को भी नुकसान पहुंचा है।
पुलिस के अनुसार खातीपुरा में रात करीब दस बजे एक खाली प्लाट में जमा कचरे में अचानक आग लग गई। आग ने बढकर पास के मकानों तक पहुंच गई थी। इस पर वहां पर रहे दो परिवार घरों से बाहर निकल आए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दमकल की मदद से करीब आधा घंटे में आग पर काबू पाया। आग की वजह किसी शरारती तत्व द्वारा जलती तीली या अन्य वस्तु डालना बताया जा रहा है।
पत्रिका जगत Positive Journalism