प्रदेश के 9 अभावग्रस्त जिलों की भू राजस्व वसूली 15 जुलाई तक

जयपुर 13 मई 2019 राज्य सरकार ने आदेश जारी कर प्रदेश के बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर, हनुमानगढ़, पाली, चूरू एवं नागौर जिलों के 5 हजार 555 अभावग्रस्त गा्रमों की भू राजस्व वसूली 15 जुलाई 2019 तक स्थगित करने की स्वीकृति प्रदान की है।
आदेश के अनुसार ऎसी भूमियों के भू राजस्व वसूली  में प्रभावी नहीं होंगे जो भू अभिलेख में तों बारानी, तालाबी अथवा सैलाबी अंकित है किन्तु उन भूमियों पर कुओं या अन्य स्त्रोतों से सिंचाई होती है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने 9 जिलों के कुल 5 हजार 555 ग्राम अकाल से प्रभावित होने के कारण अभावग्रस्त घोषित किये गये थे जिन की भू राजस्व वसूली पूर्व में 28 फरवरी 2019 तक स्थगित करने की स्वीकृति की गई थी

About Manish Mathur