महिंद्रा ने अपने कंपैक्ट एसयूवी, बोल्ड न्यू टीयूवी300 का फेसलिफ्ट लाॅन्च किया

जयपुर 3 मई, 2019ः महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड (एमऐंडएम), जो 20.7 बिलियन अमेरिकी डाॅलर वाले महिंद्रा समूह का एक घटक है, ने आज कंपैक्ट एसयूवी के फेसलिफ्ट, बोल्ड न्यू टीयूवी300 को लाॅन्च किया। नये डिजाइन्स और नये-नये फीचर्स वाले, बोल्ड न्यू टीयूवी300 की कीमत भी बेहद प्रतिस्पद्र्धी है, जो कि 8.38 लाख रु. (एक्स-शोरूम मुंबई) है।
टीयूवी300, कंपैक्ट एसयूवी खण्ड में प्रामाणिक एसयूवी डिजाइन वाला एकमात्र प्रोडक्ट है। अब यह अधिक बोल्ड और अधिक मस्क्यूलर लूक के साथ आ रहा है। इसमें नया आक्रामक पियानो ब्लैक फ्रंट ग्र्रिल के साथ क्रोम इन्सर्ट्स हैं, वहीं इसकी मस्क्युलर साइड क्लैडिंग व नये डिजाइन वाला ग्-आकार का मेटालिक ग्रे स्पेयर व्हील कवर इसे शानदार लूक प्रदान करता है। डेटाइम रनिंग लैंप्स (डीआरएल) और कार्बन ब्लैक फिनिश युक्त नया हेडलैंप डिजाइन इस बोल्ड न्यू टीयूवी300 की डिजाइन को और अधिक आकर्षक बनाता है।
इसका इंटेरियर, मशहूर इटैलियन डिजाइन हाउस, पिनिनफेरिना द्वारा डिजाइन किया गया है। अब इसके इंटीरियर में नये सिल्वर एसेंट्स का प्रयोग किया गया है, जो अधिक प्रीमियम लूक और फील देते हैं। नया रिवर्स पार्किंग कैमरा, जीपीएस युक्त 17.8 सेमी. इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टेटिक बेंडिंग हेडलैंप्स और माइक्रो-हाइब्रिड टेक्नोलाॅजी जैसी हाइ-टेक विशेषताएं इसके ओनर्स के लिए सर्वोत्तम तकनीक सुनिश्चित करती हैं।
विजय राम नाकरा, चीफ आॅफ सेल्स ऐंड मार्केटिंग, आॅटोमोटिव डिविजन, महिंद्रा ऐड महिंद्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमें बोल्ड नये टीयूवी300 के फेसलिफ्ट वर्जन को लाॅन्च करने की खुशी है। यह इकलौता ऐसा कंपैक्ट एसयूवी है जिसमें प्रामाणिक एसयूवी डिजाइन है जिसमें आरामदेह 7 सीटों के साथ-साथ बेहतरीन परफाॅर्मेंस एवं हाइ-टेक फीचर्स हैं। टीयूवी300 ने कंपैक्ट एसयूवी सेगमेंट में स्वयं को पहले ही स्थापित कर लिया है, जिनके 1 लाख संतुष्ट ग्राहक हैं। मुझे भरोसा है कि इसकी अधिक बोल्ड और अधिक मस्क्युलर डिजाइन असली एसयूवी की इच्छा रखने वालों को पसंद आयेगा, जिससे वो न केवल दमदार एवं स्टायलिश छाप छोड़ सकेंगे और वे अपनी जीवनशैलियों को बेहतर बना सकेंगे।’’

नये टीयूवी300 में दमदार उभ्।ॅज्ञ100 इंजन लगा हुआ है, जो 100 बीएचपी और 240 न्यूटन मीटर टाॅर्क देता है। कुशन सस्पेंशन टेक्नोलाॅजी और आॅप्टिमाइज्ड राइड हाइट बेहतर ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है। इसके अलावा, उच्च शक्ति वाले स्टील से बनी दमदार बाॅडी शेल इसमें बैठने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। टीयूवी300, महिंद्रा स्काॅर्पियो से निकले चैसिस पर आधारित है।
ग्राहकों के लिए यह 7 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है, जिसमें से 2 रंग नये हैं – हाइवे रेड और मिस्टिक काॅपर; इनके अलावा स्टायलिश ड्युअल टोन रेड $ ब्लैक / सिल्वर $ ब्लैक, बोल्ड ब्लैक, मैजेस्टिक सिल्वर और पर्ल व्हाइट कलर्स में यह उपलब्ध है। इसके मौजूदा वैरिएंट्स ( ज्4़ए ज्6़ए ज्8 और ज्10) के अलावा, एक वैकल्पि पैक भी होगा, ज्10 ;व्द्ध, जिसकी सीट लेदर की होगी और लम्बर सपोर्ट होगा।

बोल्ड न्यू टीयूवी300 की नई खूबियांरू
ऽ पियानो ब्लैक फ्रंट ग्रिल
ऽ डीआरएल युक्त नया हेडलैंप डिजाइन
ऽ ग्.आकार का मेटालिक ग्रे स्पेयर व्हील कवर
ऽ क्लीयर लेंस टेल लैंप्स
ऽ एक्सटीयिर पेंट विकल्प (हाइवे रेड, मिस्टिक काॅपर)
ऽ इंटेरियर्स में सिल्वर एसेंट
ऽ रिवर्स पार्किंग कैमरा

About Manish Mathur