एयर एम्बुलेंस सर्विस मुहैय्या कराने के नाम पर ठगे चार लाख

जयपुर14 मई 2019 शातिर साइबर ठगों द्वारा एक व्यक्ति को एयर एम्बुलेंस सर्विस मुहैय्या कराने के नाम पर चार लाख रूपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित ने विशेष अपराध एवं सायबर थाने में मामला दर्ज कराया है।
थानाधिकारी संजय आर्य ने बताया कि सिरसी रोड,खातीपुरा निवासी सुभाष शर्मा ने मामला दर्ज कराया है कि 28अप्रैल को उसकी पत्नी की तबियत खराब होने पर दाना शिवम् अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान हालत में सुधार ना होने पर 1 मई को सी के बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां भी पेट में अत्यधिक इंफेक्शन फैल जाने के कारण चिकित्सकों ने दिल्ली या मुंबई में किसी बड़े अस्पताल में शिफ्ट करने की सलाह दी। चिकित्सकों ने ज्यादा समय सफर ना करने की सलाह देते हुए मुंबई एयर एम्बुलेंस में ले जाने की कही। जिसके बाद पीड़ित ने मुंबई स्थित लीलावती हॉस्पिटल में आॅनलाइन बुकिंग कराई और एयर एम्बुलेंस के लिए गूगल पर सर्च किया। जहां ए वी ए स्पा टूर एंड ट्रैवल्स का नंबर मिला। जिस पर बात की तो उधर से व्यक्ति ने ग्रेटर कैलाश दिल्ली स्थित एचडीएफसी बैंक का खाता संख्या दिया और कहा कि इसमें चार लाख रूपए डलवा दीजिये आपके पास एयर एम्बुलेंस पहुंच  जाएगी। रूपए जमा कराने के बाद जब दुबारा नम्बरों पर फोन किया तो बंद आया जिस पर ठगी का अहसास हुआ और मामला दर्ज कराया गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

About Manish Mathur