ashok, Leyland, launches, Oyster , India

अशोक लिलैंड ने भारत में अपना आधुनिक ए.सी.मिडी-बस ओयस्टर लाॅन्च किया

मुंबई  25 जुलाई 2019 हिंदुजा समूह के फ्लैगशिप और भारत मंे सबसे बड़े वाणिज्यिक वाहन निर्माताओं में से एक, अशोक लिलैंड ने भारत में प्रीमियम श्रेणी में अपना आधुनिक ए.सी. मिडी-बस – ओयस्टर लाॅन्च किया। अशोक लिलैंड का ओयस्टर एक बहुउपयोगी प्रीमियम ए.सी. मिडी-बस है, जिसे कर्मचारियों एवं पर्यटकों के आवागमन के लिए घरेलू स्तर पर डिजाइन एवं निर्मित किया गया है। आकर्षक फेस, प्लस इंटीरियर्स और कई अन्य सुविधाजनक विशेषताओं वाला, ओयस्टर बस नवाचार एवं नवीनतम तकनीक का एक उदाहरण है जो सर्वोत्तम कोटि का अनुभव प्रदान करता है, क्योंकि ‘सर्वोपरि ही सर्वोत्तम के हकदार हैं’!

ओयस्टर बस लाॅन्च पर टिप्पणी करते हुए, अशोक लिलैंड के सीओओ, श्री अनुज कथूरिया ने कहा, ‘‘अशोक लिलैंड बसों को उनकी विश्वसनीयता एवं निम्न परिचालन लागत के चलते जाना जाता है जिसके चलते हम बस सेगमेंट में अग्रणी है। लीडर्स के रूप में, हम ऐसे उत्पाद एवं तकनीकें लाते रहे हैं, जो बेमिसाल होने के साथ-साथ इंडस्ट्री-स्टैंडर्ड भी बन जाती है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ओयस्टर की भारी सफलता के साथ, हमारी इच्छा अपनी अग्रणी स्थिति को और अधिक अग्रणी बनाना है। हमारी ब्रांड सोच ‘आपकी जीत, हमारी जीत’ के साथ, ओयस्टर आराम, सुरक्षा एवं प्रदर्शन की दृष्टि से मानक कायम करेगा।’’

लाॅन्च के अवसर पर, श्री संजय सारस्वत, हेड, मीडियम ऐंड हैवी काॅमर्शियल व्हीकल बिजनेस, अशोक लिलैंड ने कहा, ‘‘आवागमन करने वाले अधिकाधिक लोगों का अधिक समय आवागमन में ही बीत जाता है। ऐसे में, बाजार में आरामदेह एवं सुरक्षित परिवहन समाधान की आवश्यकता है। ओयस्टर एक ऐसा उत्पाद है जो उक्त आवश्यकताओं को पूरी करता है और आवागमन को आनंदायक अनुभव बनाता है। इस बस में नवीनतम एवं सर्वोत्तम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और यह ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुकूल है। हमें व्यापक रूप से लोगों के आवागमन के लिए अर्गोनाॅमिक तरीके से डिजाइन किये गये, खूबसूरत एवं बेहतरीन प्रदर्शन वाले वाहनों की दिशा में परिवर्तन लाने का अवसर मिलने की प्रसन्नता है।’’

’परिशिष्ट (ओयस्टर के विषय में)इंजन
प्रामाणिक एवं विश्वसनीय H- Series -4 Cylinder iEGR डिजल BS4 कंप्लायंट इंजन
अधिकतम शक्ति 95 kW
अधिकतम टाॅर्कर 450Nm
ओयस्टर बस की शीर्ष विशेषताएं
आकर्षक रूप
रोलओवर कंप्लायंट – सुनिश्चित सुरक्षा
AIS 052, AIS 140 और ।AIS 153 के नवीनतम बस कोड मानदंडों का अनुपालक
उच्च क्षमता 28kW AC बेहतरीन कूलिंग
41 रीसाइक्लिंग सीट्स – सर्वोत्तम कोटि
टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टियरिंग, केबल शिफ्ट गियर मेकेनिज्म – आसान ड्राइविंग के चलते बेहतरीन ड्राइवर उत्पादकता एवं सुरक्षा
185 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता
यात्रियों के लिए लाभरू
तेज गर्मी से बचने के लिए उच्च क्षमतायुक्त एसी कूलिंग
कम शोर एवं वाइब्रेशन – ऐसी राइड जिसमें सामान्य बातचीत से भी कम आवाज हो
आरामदेह एवं सुखद यात्रा हेतु चैड़े रीसाइक्लिंग सीट्स, आर्म रेस्ट के साथ
आसान एवं सुविधायुक्त विशेषताएं – मोबाइल चार्जिंग पाॅइंट्स, लीडिंग लैंप एवं साइड लग्गेज बूथ के साथ एकीकृत एसी लूवर्स

About Manish Mathur