आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने की दुकानदारों के लिए कोरोनावायरस कवर करने वाली इंडस्ट्री की पहली पाॅलिसी लाॅन्च

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 30 मार्च 2020ः देश के सबसे बड़े मर्चेन्ट पेमेंट और लेंडिंग नेटवर्क भारतपे ने दुकानदारों के लिए ‘कोविड -19 सुरक्षा बीमा कवर‘ को शुरू करने के लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के साथ साझेदारी की है। संक्रामक महामारी के बीच कोविड- 19 (़अम) के निदान पर यह पाॅलिसी बीमा राशि के 100 प्रतिशत के बराबर रकम का भुगतान करेगी, भले ही अस्पताल में कितना भी खर्च हुआ हो। दुकानदारों के लिए उद्योग में इस तरह की पहली शुरुआत करने के अपने प्रयासों के तहत यह भारतपे का एक और कदम है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का भी यह अपने किस्म का पहला प्रोडक्ट है, जो व्यापारियों को कवर करता है।

यह हैल्थ कवर बेहद किफायती है, ₹ 25,000 की बीमा राशि पर इसमें प्रीमियम की शुरुआत ₹199 से होती है। साथ में कुछ वैल्यू एडेड फायदे भी मिलते हैं, जैसे- हैल्थ असिस्टेंस और चैट/वर्चुअल असिस्टेंस, टेलीकंसल्टेशन और एम्बुलेंस सहायता, इत्यादि। ‘कोविड -19 सुरक्षा बीमा कवर‘ का सबसे अनूठा लाभ यह है कि इसमें 18-65 वर्ष की आयु के सभी लोगों को बीमा कवर मिल सकता है।

‘कोविड -19 सुरक्षा बीमा कवर‘ की शुरूआत पर भारतपे के सीईओ और को-फाउंडर श्री अषनीर ग्रोवर ने कहा, ‘‘व्यापारियों का कल्याण और उनकी बेहतरी पर हमारा पूरा ध्यान केंद्रित है, और जैसा कि हम जानते ही हैं कि कोरोनावायरस एक महामारी की तरह फैल गया है, ऐसे में हमने व्यापारियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के साथ मिलकर एक अनूठा बीमा कवर तैयार किया है। दुकानदारों को पहले निदान की स्थिति में एकमुश्त के रूप में चुनी गई बीमित राशि का 100 प्रतिशत मिलेगा। छोटे व्यवसाय सबसे अधिक प्रभावित होते हैं और वित्तीय रूप से दुकानदार संक्रमण के सबसे अधिक जोखिम में होते हैं। बीमा भारतपे ऐप पर उपलब्ध है और हम अगले कुछ दिनों में लाखों व्यापारियों को डिजिटल रूप से कवर करने की उम्मीद करते हैं।‘‘

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री संजीव मंत्री ने कहा, ‘‘आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में हम ग्राहकों के लिए प्रासंगिक और समय पर समाधान प्रस्तुत करने और हर बार कुछ नया पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कोरोनावायरस महामारी के कारण वर्तमान खतरे के साथ, हमने एक डेडिकेटेड पाॅलिसी ‘कोविड -19 सुरक्षा बीमा कवर‘ पेश किया है। इसके अलावा, भारतपे के साथ हमारा जुड़ाव हमें उनके मर्चेंट बेस तक पहुंचने में सक्षम बनाता है, जो अपनी व्यावसायिक गतिविधियों को देखते हुए वायरस की चपेट में आ सकते हैं। यह टाई-अप हमारे ब्रांड के ध्येय वाक्य ‘निभाए वादे‘ (कीपिंग प्रॉमिस) के अनुरूप है और उपभोक्ताओं और व्यवसायों की बीमा संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता से जुड़ा हुआ है।‘‘

भारतपे के बारे में
भारतीय व्यापारियों के लिए वित्तीय समावेशन को वास्तविकता में बदलने के लिए अशनीर ग्रोवर और शाश्वत निकरानी ने 2018 में भारतपे की स्थापना की थी। भारतपे ने देश का पहला यूपीआई इंटरऑपरेबल क्यूआर कोड, पहला यूपीआई भुगतान समर्थित मर्चेंट कैश एडवांस प्रोडक्ट ंऔर एकमात्र पी2पी एनबीएफसी इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट पेश किया, जिसमें व्यापारियों को 12 प्रतिशत तक ब्याज दिया गया। वर्तमान में बैंगलोर, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, इंदौर, भोपाल, नागपुर, चंडीगढ़, जोधपुर, लुधियाना, सूरत, पटना, करीमनगर, मैसूर, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, और वारंगल में 40 लाख से अधिक व्यापारी इससे जुड़े हैं। कंपनी ने 2019 में 30 गुना अधिक कारोबार किया है और एक महीने में 5 करोड़ से अधिक यूपीआई लेनदेन के साथ वह यूपीआई ऑफलाइन में अग्रणी है (2.7 बिलियन डाॅलर का वार्षिक टीपीवी)। कंपनी ने पहले ही 25,000 से अधिक ऋण (140 करोड़ रुपए से अधिक) का वितरण किया है।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंष्योरंस कंपनी लिमिटेड के बारे में
सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय के आधार पर हम वित्त वर्ष 2019 में भारत में सबसे बड़े निजी क्षेत्र के गैर-जीवन बीमाकर्ता थे। हम अपने ग्राहकों को कई वितरण चैनलों के माध्यम से मोटर, स्वास्थ्य, फसल, आग, व्यक्तिगत दुर्घटना, समुद्री, इंजीनियरिंग और देयता बीमा सहित उत्पादों की एक व्यापक और विविध रेंज प्रदान करते हैं। अधिक विवरण www.icicilombard.com पर उपलब्ध हैं।

About y2ks