सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ को रोकने के लिए सांगरी फैक्ट चेक की शुरुआत

Edit-Rashmi Sharma 
जयपुर 16 अप्रैल 2020। सोशल मीडिया पर फ़ैल रही फेक न्यूज़ और भ्रामक जानकारियों की सही पड़ताल के लिए सांगरी टाइम्स द्वारा सांगरी फैक्ट चेक यूनिट पोर्टल की शुरुआत की गई। इसमें सोशल मीडिया पर फ़ैल रही फेक न्यूज़ और भ्रामक जानकारियों की जाँच पड़ताल कर सही तथ्य के साथ पेश किया जायेगा।

सांगरी फैक्ट चेक के फाउंडर जुंजाराम थोरी ने बताया कि इस समय सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक,ट्विटर, व्हाट्सप्प और टिकटॉक पर काफी भ्रामक और फेक जानकारी शेयर की जा रही हैं इसलिए हमने फैक्ट चेक यूनिट की शुरुआत की हैं जिसमें हम इन प्लेटफार्म पर भ्रामक और गलत जानकारी का सही तथ्यों के साथ पेश करेंगे।

फैक्ट चेक के लिए एक व्हाट्सप्प नंबर 9828886889 जारी किया हैं साथ ही ईमेल sangrifactcheck@gmail.com के माध्यम से भी रिक्वेस्ट स्वीकार की जाएगी।
https://www.sangritimes.com/factcheck

About y2ks