बैंक ऑफ बड़ौदा राजस्थान के स्टाफ ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 34 लाख 58 हजार की सहायता राशि दी

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 18 अप्रैल 2020 विश्वव्यापी विकट परिस्थिति एवं मौजूदा कोविड – 19 संक्रमण से राज्य की लड़ाई में बैंक ऑफ बड़ौदाए राजस्थान के स्टाफ सदस्यों ने कोविड संक्रमितों के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर एवं पहल करते हुये दिनांक 18 अप्रैल 2020 को महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख श्री महेन्द्र एस महनोत के कर कमलों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में कुल राशि रु 34 लाख 58 हजार का चेक मुख्यमंत्री निवास पर श्री अमित ढाका आईएएस को प्रदान किया। साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ इस लड़ाई में सभी बड़ौदियन हमेशा सरकार के साथ है

अपने बैंकिंग कार्यक्षेत्र के माध्यम से हर संभव सहयोग प्रदान करते रहेंगे। श्री महनोत ने यह भी बताया कि जिन खातों में सरकार की तरफ से DBT जमा कारवाई गयी है लाभार्थी इस राशि का भुगतान आवश्यकतानुसार कभी भी ले सकते है। यह राशि उनके खाते में सुरक्षित है। लाभार्थी इस राशि की निकासी बैंक शाखा अथवा बैंक मित्र के माध्यम से कभी भी कर सकते है। उन्होनें बैंकिंग संव्यहारों के दौरान ग्राहकों से सोशल डिसटेनसिंग बनाए रखने की भी अपील की। उक्त कार्यक्रम में उप अंचल प्रमुख श्री योगेश अग्रवालए जयपुर के क्षेत्रीय प्रमुख श्री प्रदीप कुमार बाफना एवं एसएलबीसी के एजीएम श्री सी पी अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

About y2ks