बैंक ऑफ बड़ौदा की पहलों ने दी कोरोना संकट के दौर में राहत

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 18 अप्रैल 2020 – वैश्विक महामारी के इस दौर में जब हमारा देश लॉकडाउन की स्थिति में है सभी वित्तीय एवं ऋण प्रदाता संस्थानों की यह जिम्मेदारी है कि आगे बढ़ कर आम लोगों को इस अभूतपूर्व संकट के दौर से बाहर निकलने में मदद करें आज हम सभी के समक्ष विद्यमान एक बिल्कुल नई स्थिति में वित्तीय संस्थानों को एकजुटता का माहौल निर्मित करने की दिशा में एक बड़ा योगदान करना है यह एक ऐसा समय है जिसमें नए मानदंडों चुनौतियों तथा प्रतिक्रियाओं के आधार पर साझेदारियां विकसित होंगी इस बड़ी जिम्मेदारी को बखूबी समझते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा जो कि एक काफी बड़ा एवं अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र का ऋण प्रदाता है ने अपने ऋण प्रदान करने की प्रक्रिया को निरंतर जारी रखना सुनिश्चित किया है मौजूदा स्थिति एवं ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बैंक ने अनेक सुविधाओं एवं पहलों की घोषणा की है जो समाज के प्रत्येक तबके की जरूरतों को पूरा करते हैं बैंक की शाखाएं व्यवसाय प्रतिनिधि तथा एटीएम सभी की आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु हमेशा पर्याप्त नकदी के साथ ग्राहकों की सेवा में लगे हुए हैं

बैंक की पहलें
बैंक ऑफ बड़ौदा के पास 9,000 से अधिक शाखाओं के साथ-साथ 1800 से अधिक व्यवसाय प्रतिनिधि हैं जो देश भर में ग्राहकों की निरंतर सेवा में लगे हुए हैं बैंक ने बीसी केंद्रों पर स्वच्छता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यवसाय प्रतिनिधियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की है सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में यह एक तरह से प्रथम पहल है जिसका लक्ष्य ग्राहकोंए आमजन तथा व्यवसाय प्रतिनिधियों को कोविड.19 से सुरक्षा प्रदान करना हैण् सभी सक्रिय एवं परिचालनगत व्यवसाय प्रतिनिधियों को बीसी केंद्रों पर स्वच्छता रखनेए सैनिटाइजर्सए कीटनाशकोंए मास्कए दस्तानों इत्यादि की खरीद हेतु रू2000 की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है यातायात हेतु प्रत्येक सक्रिय बीसी को प्रत्येक कार्य दिवस रू 100 की अतिरिक्त राशि प्रदान की जा रही है

प्रधानमंत्री जन धन योजना ;पीएमजेडीवाई के अंतर्गत महिला लाभार्थियों के लिए बैंक ने यह व्यवस्था की है कि सभी खाताधारकों को अगले तीन महीनों तक प्रति माह 500 रुपये की राशि प्राप्त होगी जिसे प्रधान मंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत एक अनुग्रह भुगतान के तौर पर घोषित किया गया है  यह राशि खाताधारकों के वैयक्तिक खाते में जमा की गई है और खाताधारकों को इस संबंध में एसएमएस द्वारा यह सूचित भी किया जाता है कि उन्हें इस राशि को किसी तारीख पर अपनी नजदीकी शाखा अथवा बीण्सी प्वाइंट से निकाल लेना चाहिए

बैंकों की मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट ;एमसीएलआर को दिनांक 12 अप्रैल 2020 से 15 आधार बिंदु घटाकर 8: कर दिया गया हैण् बैंक ने रिटेल ग्राहकों के लिए 28 मार्चए 2020 से अपने बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेडिंग रेट ;बीआरएलएलआरद्ध को 75 आधार बिंदु घटा दिया है जो कि केन्द्रीय बैंक द्वारा रेपो दर में की गयी 75 बेसिस प्वाइंट की कमी अर्थात 5.15 से घटाकर 4.40 कर देने के अनुकुल है इसका उद्देश्य ग्राहकों को ऋण सुविधाओं का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित करना हैए साथ ही यह आश्वस्त करना भी कि बैंक सभी ऋण आवश्यकताओं को आसानी से पूरा करने के लिए सदैव उपलब्ध है सभी नए अनियत्त दर वैयक्‍त‍िक ऋणों तथा सभी आस्‍त‍ि वर्गों के रिटेल ऋणों तथा सूक्ष्‍मए लघु एवं मध्‍यम उद्यमों के लिए बीआरएलएलआर अब 7.25 है मौजूदा ऋणों के लिएए बाह्य बेंचमार्क के अंतर्गत ब्याज दर को मासिक अंतराल पर बीण्आर एलण्एल आर से सम्बद्ध दर पर रिसेट किया जाएगा हालांकि मार्क.अपध्बेस स्प्रेड अथवा स्ट्रेटेजिक प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है

भारतीय रिजर्व बैंक ;आरबीआईद्ध द्वारा कोविड.19 विनियामक पैकेज की घोषणा के अनुकूल बैंक ने कार्पोरेटए लघु एवं सूक्ष्म और मध्यम उद्यम कृषिए खुदरा आवास ऑटो शिक्षा और वैयक्‍त‍िक सहित सभी सावधि ऋण के लिए दिनांक 1 मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक के बीच में देय सभी किस्तों के भुगतान पर 3 माह का स्थगन प्रदान कर दिया है स्थगन अवधि के दौरान ऋण के बकाया पर ब्याज लगना जारी रहेगाण् इस कदम से कोविड.19 जन‍ित समस्‍याओं के मद्देनज़र ऋण चुकता करने के दबावों में कमी आएगी तथा और व्‍यवसाय की निरंतरता को भी सुनिश्चित किया जा सकेगा उन सभी ग्राहकों के लिए जिनकी मासिक किस्तों की कटौती संबंधी स्थाई अनुदेश लागू कर दिए गए हैं बैंक ने ग्राहकों को मार्च एवं अप्रैल के किस्त को वापस करने तथा कि‍स्‍त को मई तक स्थगित करने के संबंध में यथावश्‍यक अनुरोध प्रस्‍तुत करने के लिए संदेश भेजा हैं

इसके अतिरिक्त बैंक ने अपने मौजूदा खुदरा ऋण ग्राहकों ;गृह ऋणए ऑटो ऋण और प्रोपर्टी ऋणद्ध के लिए श्बड़ौदा वैयक्‍त‍िक ऋण कोविड.19श् का शुभारंभ किया हैण् इसका उद्देश्य मौजूदा ग्राहकों के नकदी अंतराल को पूरा करना है ग्राहक इस वैयक्‍त‍िक ऋण को रू5 लाख तक की अध‍िकतम सीमा तक प्राप्त करने के लिए अपनी मौजूदा शाखाओं से संपर्क कर सकते हैं यह एक विशेष वैयक्‍त‍िक ऋण है और बैंक ने अपनी नियमित वैयक्‍त‍िक ऋण योजना की तुलना में बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट ;बीआरएलएल से जुड़ी बहुत कम ब्याज दर रखी है ग्राहक दिनांक 30 सितंबरए 2020 तक इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते हैं

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने खुदरा ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और निर्बाध बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के लिए तीन माह के लिए डिजिटल लेनदेन नि:शुल्‍क रखने की घोषणा की है बैंक ने ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग के लिए प्रोत्साहित करने और उन्हें शाखा में आए बिना अपने स्थान से बैंक की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से खुशि‍यों का रिमोट कंट्रोल के साथ.साथ सुरक्षि‍त रहें सुरक्षित बैंकिंग करें की मुहिम आरंभ की है

एमएसएमई और कॉर्पोरेट ऋणकर्ताओं के लिएए अल्‍पावधि ऋण ध् मांग ऋण जैसी आपातकालीन ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए इस बैंकिंग दिग्गज ने बड़ौदा कोविड आपातकालीन ऋण सुविधा ;बीसीईसीएल की शुरूआत की है इसका तात्‍पर्य यह है कि बैंक ने मौजूदा निधि आधारित कार्यशील पूंजी सीमाओं ;एफबीडब्‍ल्‍यूसी के अधिकतम 10 जो कि रु 200 करोड़ की अधिकतम सीमा के अधीन है बढ़ाने का निर्णय किया है यह मौजूदा तदर्थ अतिरिक्त  एसएलसी  गोल्ड कार्ड सीमा के अतिरिक्त है कॉर्पोरेट ऋणकर्ताओं के लिए ब्‍याज दर मानक प्रीमियम के बिना एक वर्षीय एमसीएलआर 8.00 होगा और एमएसएमई के लिए ब्‍याज दर 7.25 का बीआरएलएलआर होगा

कृषि क्षेत्र मेंए बैंक ऑफ बड़ौदा ने महिला स्‍वयं सहायता समूहों ;एसएचजीद्ध को घरेलू और कृषि आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए तत्काल वित्तीय सहायता सुनिश्चित की है तथा कृषक उत्पादक संगठन ;एफपीओ  एफपीसी कोविड.19 से उत्पन्न होने वाले अस्थायी नकदी असंतुलन को दूर करने के लिए आपातकालीन ऋण सुविधा की शुरुआत की है एसएचजी.कोविड 19 योजना अतिरिक्‍त आश्‍वासन के अंतर्गतए बैंक मौजूदा एसएचजी सुविधाओं को नकदी ऋण  ओवरड्राफ्ट  मीयादी ऋण  मांग ऋण के रूप में प्रदान करेगा योजना के अंतर्गत प्रति एसएचजी रु 30000 की न्यूनतम और रु 1 लाख की अधिकतम ऋण राशि निर्धारित हैए जो कि 24 महीनों में चुकौती योग्य है इस योजना में चुकौती मासिक  त्रैमासिक आधार पर होगी और संवितरण की तारीख से छह महीने की अवधि के लिए ऋण स्‍थगन उपलब्‍ध होगा

बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिनांक 9 अप्रैल 2020 से प्रभावी रुप में घरेलू सावधि जमाराशियोंए जिसमें रु 200 करोड़ से कम के एनआरओ एनआरई तथा गैर  प्रतिदेय जमाराशियां शामिल हैं पर जमा ब्‍याज दरों में कटौती की है  कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ने के लिए पीएम.केयर्स निधि के लिए बैंक के कर्मचारियों ने रुण् 20 करोड़ की राशि सरकार को दान स्‍वरुप दी है
निश्चित रुप से हम सभी इस दौर से विजयी होकर निकलेंगे

जिस प्रकार दुनिया ऐसी अनसुनीए अनदेखी स्थिति के विरुद्ध संघर्ष के लिए एकजुट हो गई हैए ठीक वैसे ही बैंकों को वित्तीय जगत की समस्‍याओं को कम करने तथा जरुरतमंदों को ऋण सहायता प्रदान करने के संबंध में अपनी म‍हत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी का निर्वाह करना है जैसे संपूर्ण वित्तीय क्षेत्र श्नई स्थितिश् के लिए स्‍वयं को तैयार कर रहा है बैंक ऑफ बड़ौदा भी भारतीय अर्थव्यवस्था में अपना योगदान देने के लिए विभिन्न प्रयासों और पहलों के माध्यम से व्यापक वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है

About y2ks