कोरोना महामारी के चलते सामाजिक और नैतिक उत्तरदायित्व के तहत समाज को समर्पित एक निःशुल्क सेवा

Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 28 जून 2020 -कोरोना जैसी महामारी के इस भयानक दौर में समाज को किसी न किसी तरह की टेंशन, तनाव, अवसाद, दबाव, या दुःख (Tension, Stress, Depression, Pressure, OR Sadness) का सामना करना पड़ रहा है! इस टेंशन, तनाव, अवसाद, दबाव, या दुःख के कई तरह के कारणों में से कुछ ख़ास कारण ये हैं…
1. नौकरी चली गयी;
2. कोई बिज़नस नहीं है;
3. अब नौकरी कहाँ-कैसे मिलेगी;
4. कोई कामकाज नहीं है;
5. अब बिज़नस कैसे चलेगा;
6. आर्थिक तंगी बढ़ रही है;
7. घर में टेंशन बढ़ रही है;
8. मन में डर लग रहा है;
9. हर दिन तनाव में बीत रहा है;
10. आगे क्या होगा;
11. आत्महत्या (Suicide) का विचार आता है; इत्यादी।
अगर आप ऐसी किसी भी तरह की टेंशन, तनाव, अवसाद, दबाव, या दुःख (Tension, Stress, Depression, Pressure, OR Sadness) से जूझ रहे हो या पीड़ित हो तो निशुल्क काउंसलिंग सेवा (Free Counselling Service) के लिए आप अपना नाम, शहर का नाम, और अपने राज्य का नाम 7014549190 पर WhatsApp करें! हम आपको शपथ लेकर आश्वस्त करते हैं कि आपका नाम, शहर, और आपका नम्बर पूरी तरह गोपनीय (Confidential) और सुरक्षित (Safe) रहेगा।
यदि इस महामारी में आप ऐसी किसी भी तरह की टेंशन, तनाव, अवसाद, दबाव, या दुःख (Tension, Stress, Depression, Pressure, OR Sadness) से दुःखी नहीं हो तो कृपया इस मैसेज को उनको भेज अपना सामाजिक और नैतिक उत्तरदायित्व (Social & Moral Responsibility) निभायें जो ऐसी किसी टेंशन, तनाव, अवसाद, दबाव, या दुःख में है ताकि हम मिलकर उन्हें इस टेंशन, तनाव, अवसाद, दबाव, या दुःख से बाहर निकाल कोई ग़लत क़दम उठाने से रोक सकें और समाज के प्रति अपना धर्म निभायें!

About Manish Mathur