Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 28 जून 2020  – आज जयपुर में  जिम , ट्रेनर / जिम मालिक , योगा ट्रेनर , मार्शल आर्ट , जूडो ट्रेनर , बॉडी बिल्डर , फिजियो थेरेपिस्ट , म्यूजिक अकादमी मालिक आदि ने सेंट्रल पार्क  पर प्रदर्शन किया | प्रदर्शन में शामिल राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर एवं मिस राजस्थान प्रिया सिंह ने अपने मैडल पहन कर सरकार से जल्द से जल्द इन सभी संस्थानों को खोलने की अपील की | प्रदर्शन में शामिल जिम मालिक फिरोज खान ने बताया की लॉकडाउन के चलते विगत लगभग चार महीनों से उपरोक्त सभी संस्थान बंद पड़े हैं जिसके परिणाम स्वरुप इनमें कार्यरत हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं | प्रदर्शन के संयोजक सोशल एक्टिविस्ट  एडवोकेट अमित शर्मा लियो ने कहा की उपरोक्त सभी संस्थान जल्द से जल्द खुलने चाहिए क्योंकि  बंद पड़े उपरोक्त संस्थानों का बिजली का बिल जमा करवाना मुश्किल हो गया है ऊपर से अधिकांश संस्थान किराये पर चल रहे हैं वो किराया देना भी असंभव हो चला है |
कार्यक्रम में म्यूजिक अकादमी चलाने वाले प्रखर सोमानी , महेश कुमार व् प्रदीप चतुर्वेदी  ने  प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संज्ञान लेने के लिए कहा | फिटनेस ट्रेनर राम सिंह तंवर , जिम संचालक कमल कुमार ,अभिषेक नामा  , सौरभ बारगोटी, नईम खान ,सुनील तंवर  समेत कई जिम मालिक व् फिटनेस / योगा ट्रेनर ने इन्हें खोलने की विनम्र अपील की |
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक अमित शर्मा लियो ने कहा की प्रधानमंत्री महोदय व् मुख्यमंत्री महोदय दोनों से मांग है की सरकार इन्हें खोलती है तो  सभी संस्थान सरकार द्वारा लागू सभी नियमों का पालन करेंगे किन्तु अगर नहीं खोलती है तो अभी राजधानी जयपुर में मांग उठायी है और अगले रविवार से प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाये
 पत्रिका जगत Positive Journalism
पत्रिका जगत Positive Journalism
				