Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 21 जून 2020 – जिले में चल रही तेज आंधी ने चारो और आफरा तफरी मचा रखी है मौसम को भी बदलने में देर नहीं लगती है कल प्रकृति का कहर कालू राम मीणा पुत्र विष्णु मीणा गांव शेखावाला पोस्ट नाभावाला जिला जयपुर के घर पर आकर पड़ा एक दम से आये तूफान ने कालू राम मीणा की जिंदगी में भूचाल ला दिया
कल अचानक से आये तूफान में कालूराम मीणा के दुवारा हॉल ही में खरीदी गई लोहे की टीनशेड टूटकर दूर जाकर गिर गई घर में बंध रही 2 बकरियों की मौत हो गई बाकि घर की हालत बहुत ख़राब है इस घटना में किसी व्यक्ति विशेष की मरने की सूचना नहीं है
पत्रिका जगत Positive Journalism