Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 21 जून 2020 – विश्व योग दिवस पर रविवार को चूरू जिले में चिकित्सा विभाग की ओर से योगभ्यास का महत्व बताया। योगाभ्यास के तहत नर्सिंग प्रशिक्षण सेंटर पर संचालित कोविड केयर सेंटर में बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी के निर्देशन में कोविड संक्रमितों को योगाभ्यास करवाया गया।
बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी ने बताया कि कोविड सेंटर पर उपचारितों में युवक योग के बारे में जानकारी रखने पर रविवार को सभी को सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये योगाभ्यास करवाया गया। उन्होंने बताया कि तन व मन को स्वस्थ्य रखने के लिये कोविड सेंटर पर नियमित योगाभ्यास करवाया गया। इस दौरान योगाभ्यास के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने व मन को स्वस्थ रखने के उपाय भी बताये गये। उन्होंने बताया मानसिक स्वास्थ के संबंध में मनोचिकित्सकों की ओर से सकारात्मक जानकारी दी गयी।
कम्युनिटी हैल्थ सेंटर पर भी करवाया योगाभ्यास
जिलें में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित कम्युनिटी हैल्थ सेंटर पर योग दिवस पर योगाभ्यास करवाया गया। सोशियल डिस्टेंसिंग के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने घर पर ही योगाभ्यास किया तथा योग के विभिन्न मुद्राओ के ंमाध्यम से स्वस्थ भारत का संदेश दिया।
पत्रिका जगत Positive Journalism