Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 23 जुलाई 2020 – जयपुर डिस्कॉम में निगम के मृतक कर्मचारियों के 5 आश्रितों को अनुकम्पात्मक आधार पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रुप में विभिन्न पदों पर नियुक्ति प्रदान की है। सभी को अपने पदस्थापित स्थान पर आदेश जारी होने की तिथि से एक माह में कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए गए है।
जयपुर डिस्कॉम द्वारा गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार श्री सतीश चन्द व श्रीमती गीतेश कुमारी को वाणिज्यिक सहायक-द्वितीय के पद पर एवं श्री जगदीश प्रसाद यादव को सहायक द्वितीय के पद पर तथा श्रीमती सुनिता देवी व श्रीमती लक्ष्मी देवी को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति दी गई है।
सभी को दो वर्ष की परीवीक्षाकाल अवधि पर अस्थाई नियुक्ति दी गई है। परीवीक्षाकाल अवधि के दौरान इनको नियत मासिक पारिश्रमिक देय होगा तथा परिवीक्षाकालावधि सफलतापूर्वक पूरी करने पर इन्हें निर्धारित वेतनमान अनुज्ञाप्त किया जाएगा।
पत्रिका जगत Positive Journalism