Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 15 जुलाई 2020 – भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर देहात की टीम द्वारा बुधवार को कार्यवाही करते हुए राजस्थान आवासन मंडल जयपुर में कार्यरत अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनोज गुप्ता को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक डॉ.आलोक त्रिपाठी बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में यह शिकायत दी कि उसका ईडब्ल्यूएसडी वन (EWSD-1) कैटेगरी में पंजीयन करने की एवज में अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनोज गुप्ता उससे 35 हजार रुपए की रिश्वत की राशि की मांग कर रहा है मामला 25 हजार रुपए में तय हुआ।
उल्लेखनीय है कि परिवादी में ए कैटेगरी बिजली का ठेकेदार है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त महानिदेशक श्री दिनेश एमएन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर देहात श्री नरोत्तम वर्मा के नेतृत्व में उक्त मांग का सत्यापन करवा कर आज ट्रैप कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनोज गुप्ता को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया एवं अग्रिम कार्यवाही जारी है।
पत्रिका जगत Positive Journalism