चित्तौडग़ढ़ जिला क्रिकेट संघ चुनाव संपन्न-शक्तिसिंह राठौड़ सचिव निर्वाचित

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 04 जुलाई 2020 – जिला क्रिकेट संघ चित्तौड़गढ़ की वार्षिक साधारण आमसभा की बैठक 04 जुलाई 2020 (शनिवार) दोपहर को रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित श्री केसरिया जैन गुरूकुल में आयोजित हुई। इस वार्षिक साधारण आमसभा की बैठक में संघ की विभिन्न गतिविधियों के साथ ही गत वर्ष के आय व्यय के लेखे जोखे पर चर्चा की गई तथा नवीन कार्यकारिणी (2020-2024) के चुनाव भी सम्पन्न कराये गये। चुनाव में पुनः सर्वसम्मति से जाकिर हुसैन को अध्यक्ष, शक्तिसिंह राठौड़ को सचिव तथा धर्मेन्द्र मुन्दड़ा को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। सभापति संदीप शर्मा एवं डाॅ. मधुप बक्षी वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
जिला क्रिकेट संघ के मीडिया मैनेजर विवेक वैष्णव के अनुसार चुनाव अधिकारी टी.एस. मारवाह की देखरेख में राजस्थान क्रिकेट संघ जयपुर के पर्यवेक्षक आरसीए के संयुक्त सचिव महेन्द्र नाहर, जिला खेल अधिकारी डैरिक जाॅय पेट्रिक, जिला कलक्टर के प्रतिनिधि अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कलाल के साथ राजस्थान क्रिकेट संघ के सचिव महेन्द्र शर्मा, टोंक जिला क्रिकेट संघ के सचिव विवेक व्यास, अजमेर जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश भड़ाना की मौजूदगी में आयोजित इस वार्षिक साधारण आमसभा की बैठक में अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने संघ द्वारा कराई गई गतिविधियों को सदन के समक्ष रखा। कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र मुन्दड़ा ने गत वर्ष के आय व्यय के लेखा जोखा प्रस्तुत किया। सचिव शक्तिसिंह राठौड़ ने भी आरसीए तथा डीसीए की गतिविधियां सदन के समक्ष रखी। इसके बाद नवीन कार्यकारिणी (2020-2024) के चुनाव करवाये गये। नवीन कार्यकारिणी के चुनाव में निर्धारित समय में सभी पदों पर एक एक नाम ही आने पर निर्विरोध निर्वाचन किया गया। कोरोना के मद्देनजर केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से जारी गाईड लाईन की पूर्ण पालना करते हुए सभी आगन्तुकों की सर्वप्रथम थर्मल स्क्रीनिंग की गई। सोष्यल डिस्टेन्सिंग के साथ ही सेनेटाईजिंग तथा मास्क अनिवार्यता की भी पूर्ण पालना की गई। आज सम्पन्न चुनाव में सर्वसम्मति से पुनः जाकिर हुसैन अध्यक्ष, सभापति संदीप शर्मा तथा डाॅं. मधुप बक्षी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ओम तोषनीवाल, सुरेन्द्रसिंह राठौड़, राजेन्द्र मालू व मोहम्मद हारून छीपा उपाध्यक्ष, शक्तिसिंह राठौड़ सचिव, धर्मेन्द्र मुन्दड़ा कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए है। इसी प्रकार प्रदीपसिंह शक्तावत, करणसिंह पंवार, अनिरूद्ध वत्स, महेन्द्रसिंह राठौड़ संयुक्त सचिव व जीवन कोदली को आयोजन सचिव तथा आषीश सिसोदिया, सुरेन्द्रसिंह शेखावत, संदीप अरोड़ा, मनोज वशिष्ठ व अनिल सेठी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। निर्वाचित पदाधिकारियों को फूलमालाओं से स्वागत किया गया।

About Manish Mathur