Edit-Rashmi Sharma
जयपुर 27 जुलाई 2020 – आज नन्हे कदम फाउंडेशन द्वारा सेक्टर 8 सामुदायिक केंद्र अरावली मार्ग मानसरोवर में कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह एवं पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान अर्जुन राम जी(a.c.p चाकसू) विशिष्ट अतिथि श्रीमान संजीव जी(a.c.p मानसरोवर,राजेन्द्र जी (s.d.m)एवं नन्हे कदम के ब्रांड अम्बेसडर कुलदीप सिंघानिया( एक्टर एंड सोशल वर्कर) रहे।
इस अवसर पर पेड़ लगाने के साथ साथ कोरोना काल मे समाज सेवा करने के लिए राजस्थान आवासन मंडल कर्मचारी विकास समिति के सदस्यो जिन्होंने कोरोना काल मे समाज सेवा का काम किया उनको कोरोना वारियर के सम्मानपत्र से आये हुए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया एवं जितेंद्र मंडावरा (पत्रकार एवं समाजसेवक ) का भी पर्यावरण मित्र के सम्मानपत्र से सम्मनित किया गया।
इस अवसर पर नन्हे कदम फाउंडेशन के प्रशांत जैन,पुनीत शर्मा,विकास माथुर,रतन खंडेलवाल,मोनुदेव,मुकेश,गौरीशंकर आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर पौधरोपण के साथ उनकी देखरेख का भी संकल्प लिया गया।एवं आये हुए अतिथियों का पर्यावरण मित्र के रूप में सम्मान किया गया।
पत्रिका जगत Positive Journalism