photo by Dinesh Bhardwaj

जयपुर शहर में कचरे के ढेर लगे जगह जगह

Edit-Dinesh Bhardwaj

जयपुर 18 जुलाई 2020 -नगर निगम मैं जिस कंपनी को कचरा उठाने का ठेका दिया है उस कंपनी और कचरा उठाने वाले कर्मचारियों के बीच जारी मतभेद से पिछले 6 दिन से हड़ताल जारी है जिससे कचरा नहीं उठ पा रहा है और नतीजा शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं राजस्थान सरकार इस समय बाड़े बंदी में और अपने विधायकों को रोकने में व्यस्त है

लेकिन शहर की तरफ इस समय किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है इस कोरोना काल में साफ-सफाई अति आवश्यक है गंदगी से और बना फैलने का भय अधिक रहता है लेकिन फिर भी नगर निगम इस और ध्यान नहीं दे पा रहा है क्योंकि इस समय नगर निगम में महापौर नहीं है जब तक चुनाव नहीं होंगे तब तक नगर निगम की जिम्मेदारी वहां बिठाए गए प्रशासनिक अधिकारी की है

About Manish Mathur