मौके पर मौजूद डीएसपी ताराचंद चौधरी सहित अन्य अधिकारी गण

अवैध शराब माफियाओं ने चाकुओं से गोदकर लाइसेंस धारी ठेकेदार विक्रम जाट की की निर्मम हत्या

Edit-Swadesh Kapil
अलवर 28 जुलाई  2020 -अलवर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओ को पकड़ने के लिए दबिश देने आबकारी टीम को साथ लेकर  पेहल गांव के शराब के लाइसेंसधारी ठेकेदार ओर उसके साथियों पर शराब माफियाओ ने हमला कर दिया। जिसमें शराब ठेकेदार वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसका साथी विक्रम जाट की चाकुओ से हमला कर निर्ममतापूर्व से हत्या कर दी । घटना के बाद खैरथल आबकारी निरीक्षक ओर उनकी टीम जान बचा कर भाग गई ।
हमले जिसमें मातौर गांव निवासी विक्रम जाट की मौत हो गई जबकि शराब ठेकेदार वीरेंद्र अगवानी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका अलवर के राजीव गांधी अस्पतल में इलाज चल रहा है।  पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
इनका कहना है किशनगढ़बास डीएसपी ताराचंद ने बताया कि बीती रात करीब 8 बजे पेहल गांव में लाइसेंसधारी शराब ठेकेदार वीरेंद्र अपने साथी विक्रम ओर खैरथल आबकारी निरक्षक विजय कुमार के साथ रानोठ गांव में अवैध शराब की बिक्री की शिकायत के बाद दबिश देने के लिए गए थे। इस दौरान आबकारी टीम ओर शराब ठेकेदार को देख अवैध शराब माफिया ओमप्रकाश , सतेंद्र ओर उनके आधा दर्जन साथियो ने हमला कर दिया। हमला के बाद आबकारी निरीक्षक ओट उनकी टीम जान बचा कार भागने में कामयाब हो गए जबकि विक्रम ओर वीरेंद्र से झड़प होने के बाद उन्होंने चाकुओ से हमला कर दिया जिससे विक्रम जाट की मौत हो गई। जबकि वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल है।
परिजनों ने तातारपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है जिसके आधार पर आरोपियों की तलास में जुटी हुई है।

About Manish Mathur