इंस्पेक्टर अब्बास की टीम ने कुख्यात हथियार तस्कर किया गिरफ्तार

Edit-Sohan Lal

बांदीकुई 29 जुलाई 2020 – लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर अरावली विहार थानाप्रभारी जहीर अब्बास के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल डीएसटी के हेडकांस्टेबल उमरदीन,कांस्टेबल राजाराम,इरशाद मोहम्मद,रामकुमार,मुरारी लाल,करतार और विश्राम सिंह ने हेडकांस्टेबल उमरदीन को अपने सूचनातंत्र से मिली सटीक जानकारी पर टीम ने हाइवे पर अंबेडकर टी पॉइंट के पास से बाइक पर सवार अव्वल दर्जे के हथियार तस्कर विक्रम राय उर्फ कमल निवासी उदयपुर निहाम,भरतपुर को गिरफ्तार कर आठ देशी पिस्टल 32 बोर,चार देशी कट्टे 315 बोर,ग्यारह कारतूस 32 बोर,छह कारतूस 315 बोर,खाली पिठ्ठू बैग और बाइक बरामद की है।आरोपी इन हथियारों को नारायणपुर और विराटनगर क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में था लेकिन इससे पूर्व ही वह पुलिस टीम सक्रियता से पुलिस के हत्थे चढ़ गया।हथियार तस्कर उत्तरप्रदेश से हथियार लाकर भरतपुर,अलवर और जयपुर जिले में सप्लाई करता था।प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने अपने आप को कम्प्यूटर शिक्षक बताया है।आरोपी से टीम गहन पूछताछ कर रही है आखिर आरोपी इतने बड़े पैमाने पर किस गिरोह या गैंग को हथियार सप्लाई करने की फिराक में जिले में प्रवेश किया था।
इधर एएसआई सुरता राम ने रात्रि गश्त के दौरान देशी पिस्टल के साथ गुरुप्रीत सिंह निवासी देवखेड़ा को गिरफ्तार किया है।

About Manish Mathur