Photo By Dinesh Bhardwaj

लो फ्लोर बस सिटी बस सर्विस हुई शुरू

Edit-Dinesh Bhardwaj

जयपुर 24 जुलाई 2020 – कोरोना महामारी के चलते पिछले 4 महीने से शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में विशेष रुप से लोगों के लिए आवागमन के लिए सिटी बस सेवा पूर्ण रूप से बंद थी जिसे आज से शुरू किया गया बस को शुरू करने से पहले यात्रियों के बैठने के लिए उपयुक्त सीटों को सैनिटाइज किया जाता है और बस के गेट को भी सैनिटाइज किया जाता है साथ ही बस में चढ़ने से पूर्व सवारी को सैनिटाइजर से उसके हाथ सैनिटाइज किए जाते हैं ड्राइवर और खलासी मास्क लगाना अनिवार्य है साथ ही सफर करने वाली सवारी मास्क लगाना अनिवार्य है

यह सरकार ने गाइडलाइन जारी की है अंतिम बस स्टॉप पर बस को रुकने पर उसको फिर सैनिटाइज किया जाता है लेकिन लो फ्लोर बस में इसमें लग रहे किराए की वजह से यात्री दूर हो रहे हैं 2 किलोमीटर के लिए जा रहे हैं 10 रुपए सवारी को इस समय अत्यधिक महसूस हो रहे हैं उसके कारण आज लो फ्लोर बस में सवारी कम ही देखने को मिली

About Manish Mathur