स्कूल में भरा गंदा नाले का पानी

प्रताप स्कूल मे भरे गन्दे पानी के लिए कलक्टर को दिया ज्ञापन

Edit-Swadesh Kapil
अलवर 28 जुलाई 2020 –  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (शहर ) द्वारा राजकीय प्रताप माध्यमिक विद्यालय मे भरे गन्दे नाले का पानी को निकालने के लिए प्रशासन को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन मे बताया गया कि अलवर के राजघराने द्वारा निर्माण कराए गए प्रताप माध्यमिक विद्यालय के हाल बेहाल हैं। किसी जमाने में शिक्षा की अलख जगाने के लिए इसी स्कूल से अलवर के बहुत से छात्रों ने शिक्षा ग्रहण करें राजस्थान के विभिन्न सरकारी सेवाओं में नौकरी प्राप्त की जिन में राजस्थान प्रशासनिक सेवा पुलिस सेवा सहित अन्य सेवाओं में अपनी सेवा दे रहे हैं। विगत 1 साल से इस स्कूल में नगर परिषद द्वारा बनाए गए समानांतर नाले के टूट जाने के बाद स्कूल में गंदा पानी करता जा रहा है जिससे इसकी दीवारें और कमरे खराब हो रहे हैं। चारों ओर सीलन हो गई है।स्कूल का भवन छतिग्रस्त हो गया व गन्दा पानी स्कूल भवन से बाहर स्कूल मैदान तक भरने लगा है। एक ओर शहर मे कोरोना का बढता प्रकोप दुसरी ओर स्कूल मे सडता गंदा पानी जो भयंकर बिमारी को आमन्त्रित कर रहा है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शहर का प्रतिनिधी मण्डल राजकुमार बख्शी ,मनमोहन ,पीताम्बर, तेजपाल सैनी शहर सचिव के नेतृत्व मे कलक्टर को ज्ञापन देकर प्रताप स्कूल की गन्दे पानी की समस्या के लिए स्थाई समाधान किया जावे ।

About Manish Mathur