कोर्ट परिसर में माइक द्वारा कोरोना से बचाव की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

कोरोना के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम हेतु पुलिस के दस्ते शहर में माइक पर प्रचार करते आए नजर

Edit-Swadesh Kapil

अलवर 28 जुलाई 2020 – वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर विगत 1 दिन पहले ही संभागीय आयुक्तों और जयपुर रेंज आईजी द्वारा कंटेनमेंट एरिया का दौरा करके सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई । वहीं जिला प्रशासन की बैठक के बाद लोगों में कोरोना से बचाव और जन जागरूकता को लेकर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। वही आज मंगलवार को शहर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग दल गठित कर जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के तहत पुलिसकर्मी जगह-जगह जा रहे हैं और माइक पर प्रचार कर रहे हैं। साथ ही लोगों से घरों पर रहने की अपील भी की जा रही है। इसी तरह का एक पुलिस दस्ता कोर्ट परिसर भी पहुंचा और वहां माइक से सभी लोगों को कोरोना के प्रति सचेत रहने और घरो में ही रहने के लिए आग्रह किया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया तो पुलिस को सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई करनी पड़ेगी। पुलिस द्वारा इस तरह के दल शहर में जगह-जगह घूम रहे हैं और लोगों को मास्क लगाने और कोरोना के प्रति सचेत कर रहे हैं । ताकि लोग घरों में ही रहे और अनावश्यक बाहर ना घूमे। माइक से यह भी बताया जा रहा है कि कोरोना का एकमात्र बचाव सुरक्षा है और लोगो को यह समझना होगा।

About Manish Mathur