Photo By Dinesh Bhardwaj

झारखंड महादेव और ताड़केश्वर महादेव मंदिर के बाहर से ही शिव भक्तों ने नमन किया

Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 07 जुलाई 2020 – कोरोनावायरस के कारण लगा लॉकडाउन जिसमें गाइडलाइन जारी की गई थी कि सभी मंदिर बंद रहेंगे अनलॉक 2 के दौरान भी जारी की गई गाइडलाइन में मंदिरों को नहीं खोला गया
वही मंदिर खुलने के आदेश थे जो ग्रामीण इलाकों में हो या ऐसे मंदिर जिनमें 50 से अधिक लोग 1 दिन में नहीं आते हो इसी के तहत कल से शुरू हुए श्रावण मास मैं शिव भक्तों को निराश होना पड़ा मंदिरों के पट बंद रहे वहां पुलिस जाब्ता लगाया  गया
शिव भक्तों और शिव के बीच पुलिस प्रशासन ने कोरोना की दीवार खड़ी कर दी जिससे शिवभक्त मंदिर के बाहर से ही शिव को नमन करते नजर आए दूसरी तरफ छोटे मंदिर जहां खुले वहां पर शिवजी का अभिषेक करने के लिए शिव भक्त पहुंचने लगे चौपड़ स्टेट रोजगारेश्वर महादेव मंदिर मैं शिव भक्त शिव का जलाभिषेक करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखते नजर आए

About Manish Mathur