सीकर रोड पर व्यापारियों ने 14 नंबर बाईपास पुलिया के पास हाईवे किया जाम

व्यापारियों ने बारिश के पानी से परेशान होकर किया सीकर रोड जाम

Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 25 जुलाई 2020  – हरमाड़ा में तीन महीने बाद तो दुकानें खुलीं, अब नई समस्या कर रही परेशान।राजधानी में सीकर रोड पर सैंकड़ों व्यापारियों को हो रही परेशानी सर्विस रोड किनारे बनी दुकानों में भर रहा है बारिश का पानी। व्यापारी पहले ही मंदे धंधे से परेशान थे। सरकार और टोल प्रशासन की अदूरदर्शिता के चलते निर्माण के कारण उनकी परेशानी और बढ़ गई है। सीकर रोड पर व्यापारियों ने 14 नंबर बाईपास पुलिया के पास हाईवे किया जाम सर्विस रोड किनारे बनी दुकानों में हर वर्ष भरता है बरसात का पानी इसको लेकर दुकानदारों ने हाईवे किया जाम। बारिश का पानी यहां सड़क के दोनों तरफ सर्विस लाइन पर अत्यधिक रूप में भरने से यहां सर्विस रोड तालाब का रूप धारण कर लेती है जिससे बारिश का यह पानी दुकानों के अंदर तक चला जाता है और व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते आज इन्होंने रोड जाम करके इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया।

About Manish Mathur