सर पर पगड़ी सबने बांधी जीत का सेहरा किसके सर पर रोशन झा

Edit-Rashmi Sharma

जयपुर 19 जुलाई 2020 – भारत और चीन की सीमा पर यदि युद्ध हो और उसमें अमेरिका,,, ब्रिटेन,,, रूस,,, पाकिस्तान,,, नेपाल और ईरान कूद पड़े तो विश्व युद्ध कहलाएगा,,,, लेकिन राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के युद्ध में हरियाणा सरकार,,,, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,,,,भारत सरकार के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान बीजेपी के नेता पहले से कूद पड़े हैं,,,, और अब महा शक्तियों में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के भी राजस्थान युद्ध में प्रवेश की संभावनाएं बनती जा रही हैं

अशोक गहलोत,,,,सीपी जोशी,,,महेश जोशी,,,, कांग्रेस हाईकमान से रणदीप सुरजेवाला,,,, अभिषेक मनु सिंघवी,,,, यह सब हाई कोर्ट की लड़ाई और सचिन गुट के विधायकों को पुलिस शिकंजे में जकडऩे के लिए दिन रात लगे हैं,,,, दूसरी ओर अशोक गहलोत की सरकार बचाने के आधार विधायक,,,, पांच सितारा होटल में पिकनिक मना रहे हैं,,, सुबह योग करते हैं,,,,पुराने बॉलीवुड गानों पर अंताक्षरी गाते हैं,,,,,और नए भोजन और व्यंजन बनाना भी फाइव स्टार होटल के सेफ़ से सीख रहे हैं,,,,इं सब के बीच राजस्थान की जनता बिना सरकार के मार्गदर्शन के कोरोना से संघर्ष कर रही हैं

अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट संघर्ष में,,,,,सचिन पर बीजेपी में जाने के आरोप लगते रहे है,,,, अब यह कहा जा रहा है कि सचिन बीजेपी के इशारे पर,,,, राजस्थान की सरकार गिराने में सहयोगी बन रहे है,,,,,, दूसरी तरफ बीजेपी समर्थित पार्टी के नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर आरोप लगाया है कि अशोक गहलोत को वसुंधरा समर्थन कर रही हैं,,,,, इन हालात में कौन कॉन्ग्रेसी???? कौन बीजेपी????  के निष्ठावान हैं,,,,, यह बात खत्म हो चुकी है,,,,,अब सत्ता से जुड़े रहने के लिए सारी नैतिकताए एक तरफ डाल कर,,,,एक दूसरे का बिना राजनीतिक भेदभाव के चोरी – छुपे सहयोग लिया जा रहा है,,,, इस तरह के आरोप सत्यता की ओर बढ़ रहे हैं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब तक अपनी बोफोर्स तोपों का मुंह सचिन पायलट की ओर कर रखा था,,,, लेकिन अब जोधपुर से अपने बेटे वैभव गहलोत को लोकसभा चुनाव में हराने वाले,,,, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की तरफ तोपों का मुंह मोड़ दिया है,,,, और विधायकों की खरीद-फरोख्त के एक ऑडियो पर गहलोत यह दावा कर रहे हैं,,,, कि अगर यह ओडियो झूठा हुआ तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे,,,,, दूसरी तरफ गजेंद्र सिंह शेखावत हर जांच के लिए तैयार है,,,, देखना है जोधपुर के दोनों योद्धा में से कौन विजय पताका फहराता है।

About Manish Mathur