जयपुर के फिल्मकार बना रहे इरफ़ान खान पर डाक्यूमेंट्री फ़िल्म “साहेबजादे ऑफ़ राजस्थान

Edit-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 06 अगस्त 2020 – जयपुर फ़िल्म फोरम के फाउंडर और इस डाक्यूमेंट्री फ़िल्म के डायरेक्टर मोहसिन खान बडग़ुज्जर का कहना है की ये डॉक्यूमेंटरी फ़िल्म हमारी तरफ से एक ट्रिब्यूट है उस महान कलाकार को जिसने अपनी अदाकारी के दम पर देश मे ही नहीं,विदेश मे अपना जलवा मनवाया है और राजस्थान का नाम रोशन किया है.वैसे इरफ़ान खान इतनी बड़ी शख्शियत रही है की उनकों और उनके किये यादगार कामों को एक डाक्यूमेंट्री फ़िल्म मे बता पाना संभव नहीं है, हम तो बस उनके राजस्थान से जुड़ाव को दिखा रहे है,खास कर टोंक और जयपुर शहर से जिनका उनसे गहरा रिश्ता रहा है, साथ राजस्थान मे रहने वाले सिनेमा मेकर और उनके चाहने वालो  की तरफ से उनको आदरांजलि है.इरफ़ान साहब आज भी हमारे दिलो मे ज़िंदा है,और रहेंगे.
एसोसिएट डायरेक्टर ज़फर ऐज़ाज़ ने बताया की इसी सिलसिले मे आज हमारी टीम ने उनके सबसे खास और करीबी मित्र,राजस्थान पुलिस मे DIG हैदर अली जैदी से मुलाक़ात की और इरफ़ान खान से जुडी यादो को कैमरे मे रिकॉर्ड किया.जल्द ही उनसे जुड़े खास लोगो के व्यूज लेकर इस डाक्यूमेंट्री फ़िल्म को पूरा किया जायेगा और उनके सभी चाहने वालो को दिखाई जाएगी.

About Manish Mathur