पुलिस आवासन निगम के अधिकारी कर्मचारी सम्मानित

Edit-Dinesh Bhardwaj

जयपुर 10 अगस्त 2020 – महानिदेषक पुलिस एवं राजस्थान पुलिस आवासन एवं निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को पुलिस मुख्याल में राजस्थान पुलिस आवासन एवम् निर्माण निगम लिमिटेड के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्याें के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रषंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

महानिदेषक श्री सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कार स्वरूप प्रषंसा पत्र, पुरस्कार राषि के चेक एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये। उन्होंने राजस्थान पुलिस आवासन एवं निर्माण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेषक श्री ए. पौन्नूचामी के निर्देषन में निगम द्वारा किये जा रहे गुणवतापूर्ण कार्यों पर हर्ष व्यक्त किया एवं निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भविष्य में भी निरन्तर परिश्रम, निष्ठा एवं लगन से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी दिषानिर्देषों की पूर्ण अनुपालना सुनिष्चित करने के भी निर्देष दिये।

प्रबन्ध निदेषक श्री ए. पौन्नूचामी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बारे में जानकारी दी। निगम के सहायक अभियन्ता श्री दानाराम गेंवा को उप कारागृह अकलेरा जिला झालावाड एवं जिला कारागृह बारां सहित विभिन्न पुलिस थानों के निर्माण कार्याें के उत्कृष्ट पर्यवेक्षण हेतु राषि 10 हजार मय प्रषंसा पत्र के सम्मानित किया गया। सहायक महाप्रबन्धक श्री रमेष कुमार को राज्य आपदा प्रतिसाद बल गाडोता जिला जयपुर के भवनों के गुणवतापूर्ण निर्माण कार्य हेतु उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट पर्यवेक्षण के लिए प्रषंसा प्रत्र द्वारा सम्मानित किया गया। सहायक प्रषासनिक अधिकारी श्री नन्दकिषोर को परिश्रम, स्वप्रेरणा व रूचि से अपने दायित्वों को निष्पादित करने के फलस्वरूप राषि 10 हजार मय प्रषंसा पत्र के सम्मानित किया गया।

कम्पनी कमाण्डर बांसवाडा श्री रतन सिंह द्वारा मेवाड भील कोर, बांसवाडा के मुख्यालय परिसर की चारदीवारी पूर्ण करवाने एवं अत्यन्त प्राचीन हरित वृक्ष सम्पदा को संरक्षित करने के प्रोत्साहन स्वरूप नकद राषि 5 हजार मय प्रषंसा पत्र के सम्मानित किया गया। श्री वीरेन्द्र सिंह आरक्षी नं. 624 द्वारा 14वीं बटालियन आर.ए.सी. पहाडी भरतपुर में तथा श्री समय सिंह आरक्षी नं. 121 द्वारा पुलिस प्रषिक्षण स्कूल मोरवानियां उदयपुर में एवं मुख्य आरक्षी नं. 02 मनोज कुमार को महाराणा प्रताप बटालियन प्रतापगढ में निगम द्वारा संचालित भवनों के निर्माण कार्यों के सतत पर्यवेक्षण के लिए राषि 5 हजार मय प्रषंसा पत्र के सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस आवासन एवं निर्माण निगम लिमिटेड का गठन गृह विभाग के अधीन कार्यरत विभागों एवं राज्य सरकार द्वारा निर्देषित निर्माण कार्यों में गुणवता लागत राषि की बचत एवं बजट राषि का समय पर सदुपयोग किए जाने के उद्देष्य से वर्ष 2013 में किया गया। वर्तमान राजस्थान पुलिस आवासन एवं निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा पुलिस विभाग कारागृह विभाग एवं विधि विज्ञान प्रयोगषाला विभाग के लिए करीब राषि 500 करोड रूपये के निर्माण कार्य किये जा रहे हैं।

About Manish Mathur