Edit-Swadesh Kapil
अलवर 1 सितंबर 2020 – जिला अभिभावक संघ की ओर से आज मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर स्कूलों की फीस माफ किए जाने की मांग की गई है। अभिभावक संघ जिलाध्यक्ष एडवोकेट कमलेश सिंघल ने बताया कहां की वैश्विक महामारी कोरोना के चलते मार्च माह से स्कूल बंद पड़े हुए हैं। जब स्कूल ही नहीं खुले तो फिर फीस किस बात की वसूली जा रही है।उन्होंने निजी शिक्षण संस्थाओं पर आरोप लगाया कि वे अनावश्यक दबाव बनाकर अभिभावकों को इसके लिए परेशान कर रही है। संघ ने कहा की सरकार को नो स्कूल नो फीस का प्रावधान लागू करते हुए हर बच्चे की स्कूल फीस माफ करनी चाहिए और जिस दिन से वह स्कूल जाए फीस उसी दिन से ली जानी चाहिए ।जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा की निजी स्कूल जिस तरह का रवैया अख्तियार कर रही है। वह बर्दाश्त से बाहर का है। सरकार को चाहिए इन सभी स्कूलों को सरकारी स्कूलों में दर्ज करें और अपने नियम कायदे लागू करें । क्योंकि निजी स्कूल वाले फीस के नाम पर गुंडागर्दी करने पर उतरे हुए हैं। उन्होंनेअभिभावकों द्वारा किये जा रहे अलवर बन्द का भी समर्थन किया।
पत्रिका जगत Positive Journalism