Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 02 अक्टूबर 2020 -राजस्थान प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन के अवसर पर विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के जनसेवक सीताराम अग्रवाल ने बताया कि झोटवाड़ा रोड स्थित इंद्रा कुष्ट आश्रम में भोजन मास्क वितरण के साथ वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया और पीसीसी अध्यक्ष की लंबी उम्र की कामना की।
सीताराम अग्रवाल ने बताया इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया उनके साथ आये सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि सभी सोशल डिस्टेंस का और मास्क का विशेष तौर ध्यान रखे।
ललित तुनवाल ,पूर्व पार्षद मंजू शर्मा , इंद्रपाल जादौन ,नरेंद्र वशिष्ठ, विपिन शर्मा महेश अग्रवाल , इमरान बेरी, सतपाल गजराज पवन शर्मा गुलाब सिंह इंदौरा गुलाब चौधरी सीताराम सैनी नंदनी चौधरी सुनीता शुक्ला पंकज अग्रवाल आवाज बुगालिया ,चतुर सिंह नरूका ओंकार मल धानका , जेपी सैनी जयेश मालपुरा वह विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस जन साथ उपस्थित रहे।
पत्रिका जगत Positive Journalism